उत्तेर प्रदेश/संभल(मुज़म्मिल दानिश): संभल की गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गांव अहरोला नबाजी की पीड़ित विधवा महिला रामजलेबी की जमीन पर डेढ़ साल पहले गांव के दबंगों ने कब्जा कर लिया था। इसकी शिकायत लेखपाल से लेकर डीएम तक और सिपाही से लेकर एसपी तक करने के बाबजूद न्याय नहीं मिलने पर उसने सीएम योगी आदित्यनाथ के दरबार में फरियाद लगाई जिसके बाद जिला अधिकारी मनीष बंसल, एसपी चक्रेश मिश्र महिला के पास पहुंचे और जमीन के बारे में जानकारी ली।
जनपद संभल की गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गांव अहरोला नवाजी की निवासी विधवा महिला रामजलेबी की जमीन पर गांव के दबंगों ने कब्जा कर लिया था, जिसकी शिकायत पीड़िता ने जिले के सभी अधिकारियों से फरियाद लगाई। लेकिन न्याय नहीं मिलने पर महिला ने गोरखपुर जाकर योगी आदित्यनाथ के दरबार में फूट फुट कर फरियाद लगाई और अपने साथ हुई घटना का बयान किया।
महिला ने बताया कि पुलिस ने दूसरे पक्ष से मिलकर विधवा महिला के एक लड़के पर फर्जी केस दर्ज भी किया गया और जमकर परेशान किया। तब यूपी सीएम ने तत्काल एक्शन लेते हुए जिले के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए पीछे हुई कार्यवाही का ब्योरा तलब किया।
ज़िले में आदेश आते ही जिले के अधिकारी एक्शन में आए और महिला की जमीन को कब्जा मुक्त कराने भारी पुलिस फोर्स लेकर गांव पहुंच गए और तत्काल प्रभाव से जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। जब मौके पर मीडिया कर्मी पहुंचे तो जिले के आला अधिकारी बचत नजर आए और कोई भी केमरे पर बोलने से बचते नजर आए।
पीड़ित महिला ने बताया कि मुझे जिले के अधिकारियों से कोई न्याय नहीं मिला तो मेने सीएम योगी आदित्यनाथ के दरबार में गुहार लगाई, तब जाकर मुझे डेढ़ साल से कब्जा में की गई जमीन मुक्त हुई। लेकिन अभी भी अधिकारियों ने मुझे पूरी जमीन नही दी है, मेरी जमीन तीन बीघा में ढाई बीघा मिली है, अगर मुझे पूरी जमीन नही मिली तो योगी जी के दरबार में फिर से फरियाद लगायूंगी।
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक