Globaltoday.in | मुज़म्मिल दानिश | सम्भल
सम्भल में एसडीएम और सी.ओ ने रिहायशी इलाके में बंद मकान पर छापा मारकर ई -कचरा जलाए जाने का पर्दाफाश किया है। रिहायशी इलाके में बने बंद मकान पर छापे के दौरान एसडीएम और सीओ को मकान की तीसरी मंजिल पर बड़ी मात्रा में ई-कचरा जलता मिला। पुलिस ने ई -कचरा जलाने के आरोप में 5 लोगो को हिरासत में लिया गया है ,जबकि मकान मालिक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रदूषण फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया है।
दरअसल सम्भल तहसील के एसडीएम दीपेंद्र यादव को कल सोमवार की देर शाम गोपनीय सूचना मिली थी कि सदर कोतवाली इलाके के चौधरी सराय में एक बंद मकान में ई -कचरा जलाकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है।
सूचना मिलने के बाद एसडीएम दीपेंद्र यादव और सी ओ अरुण कुमार सिंह ने सूचना को गोपनीय रखते हुए देर रात चौधरी सराय में बंद मकान पर छापा मारा तो मकान की तीसरी मंजिल पर बने एक बड़े कमरे में 5 लोग ई -कचरे के ढेर को जलाते मिले।
एसडीएम के निर्देश पर ई-कचरा जला रहे 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान मकान मालिक सलीम फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ई-कचरा जलाने के आरोप में हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एस डी एम ने पुलिस को मौके से फरार हुए मुख्य आरोपी समेत सभी आरोपियों के खिलाफ प्रदूषण फैलाने के आरोप में केस दर्ज किये जाने के निर्देश दिए हैं।
सदर कोतवाली इलाके के घनी आबादी वाले चौधरी सराय में बंद मकान में ई-कचरा जलाए जाने के धंधे को लेकर इलाके की पुलिस पर आरोपियों को सरंक्षण देने की जानकारी सामने आई है। जानकारी के अनुसार इलाके में ई-कचरा जलाए जाने की जानकारी एस डी एम को देने वाले शख्स ने इलाके की पुलिस को छापे की जानकारी न देने का अनुरोध किया था। इसलिए एस डी एम दीपेंद्र यादव ने सदर कोतवाली पुलिस और चौधरी सराय चौकी की पुलिस को अपने छापे की जानकारी नहीं दी ,बल्कि छापे की कार्यबाही पूरी होने के बाद ही सदर कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलाया था।
दरअसल सम्भल तहसील क्षेत्र में ई -कचरा चोरी -छिपे बड़े पैमाने पर जलाकर क्षेत्र में प्रदूषण फैलाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार ई -कचरा जलाकर प्रदूषण फैलाने वाले इन लोगो को इलाके की पुलिस का सरंक्षण हासिल है। इसलिए जब भी ई -कचरा जलाए जाने की शिकायत पर अधिकारी कार्यवाही के लिए मौके पर पहुँचते हैं तो मौके पर कुछ नहीं मिलता।
- पाकिस्तान के बलूचिस्तान में कोयला खदान में विस्फोट, 12 लोगों की मौत की आशंका
- संयुक्त अरब अमीरात में नए पारिवारिक कानूनों की घोषणा की गई
- Delhi Election 2025: भाजपा सबसे ज्यादा गाली देने वाले रमेश बिधूड़ी को बनाने जा रही अपना सीएम चेहरा: सीएम आतिशी
- Malaysia Open: सात्विक-चिराग मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में
- तुर्की: 18 लाख अवैध नशीली गोलियां जब्त, हिरासत में लिए गए तीन लोग
- Los Angeles Fire: अमेरिकी इतिहास की सबसे महंगी आपदा, लॉस एंजिल्स की आग का प्रारंभिक अनुमान $150 बिलियन था