सपा सांसद ने कहा कि मुसलमानों में बदला लेने की ताकत नहीं
उत्तर प्रदेश/संभल (मुजम्मिल दानिश): संभल से सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क का एक बार फिर बेहद भड़काऊ बयान सामने आया है।
दरअसल सपा सांसद मुरादाबाद के मुस्लिम व्यक्ति के साथ ट्रेन में हुई मारपीट प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।
उन्होंने कहना शुरू किया कि ये देश सभी धर्म के मानने वाले लोगो का है, हाल ही में सामने आया है कि ट्रेन में एक मुस्लिम व्यक्ति की दाढ़ी पकड़ कर पिटाई की गई है, जिसका वीडियो भी है, ये सारी मुस्लिम क़ौम को चैलेंज है, अब क्या मुसलमान क़ौम के अंदर इतनी भी वो नही रही है, वो अपनी उसका बदला ले सके, हम मोदी जी से पूछना चाहते हैं कि इस तरीके से जो लोग गैर इंसानी सुलूक कर रहे है और मुसलमानो के साथ ये जुल्म और ज्यादती हो रही है, अभी ह्यूमन राइट की रिपोर्ट में भी आया है कि मुसलमानों के साथ इस तरह का सुलूक किया जा रहा है, मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि आखिर हम यहाँ जिंदगी ऐसे किस तरह से गुजारे, हमे कोई तरीका बताइए जो हमारे साथ ऐसा सुलूक हो रहा है…न हो। बीजेपी और आरएसएस की जिम्मेदारी है, यहाँ पर सबको इज्जत से जीने का हक हासिल है और अगर उसके साथ इस तरह का सुलूक किया जाएगा, जबर्दस्ती जय सिया राम के नारे लगवाए जाएंगे, देश किस तरह से चलेगा, देश के टुकड़े तो आप खुद कर रहे है, आप देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।
जब एक मुसलमान शख्स के साथ ये हो रहा है तो समझो सारी मुसलमान क़ौम के साथ ही ऐसा हो रहा है, ये एक चैलेंज ही तो है।
दरअसल पिछले 3-4 दिनों से इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक दलों के लोग इस पर अपना-अपना पक्ष रखते हुए बयान बाजी करने में लगे हुए है, जबकि जीआरपी मुरादाबाद ने अपनी जांच के बाद कहा है कि मुस्लिम व्यक्ति ने ट्रेन में सवार किसी महिला के साथ छेडख़ानी की थी, जिसके बाद अन्य यात्रियों ने उसके साथ मारपीट की घटना की अंजाम दिया था।
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने