सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने फिर दिया विवादित बयान

Date:

सपा सांसद ने कहा कि मुसलमानों में बदला लेने की ताकत नहीं

उत्तर प्रदेश/संभल (मुजम्मिल दानिश): संभल से सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क का एक बार फिर बेहद भड़काऊ बयान सामने आया है।
दरअसल सपा सांसद मुरादाबाद के मुस्लिम व्यक्ति के साथ ट्रेन में हुई मारपीट प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।

उन्होंने कहना शुरू किया कि ये देश सभी धर्म के मानने वाले लोगो का है, हाल ही में सामने आया है कि ट्रेन में एक मुस्लिम व्यक्ति की दाढ़ी पकड़ कर पिटाई की गई है, जिसका वीडियो भी है, ये सारी मुस्लिम क़ौम को चैलेंज है, अब क्या मुसलमान क़ौम के अंदर इतनी भी वो नही रही है, वो अपनी उसका बदला ले सके, हम मोदी जी से पूछना चाहते हैं कि इस तरीके से जो लोग गैर इंसानी सुलूक कर रहे है और मुसलमानो के साथ ये जुल्म और ज्यादती हो रही है, अभी ह्यूमन राइट की रिपोर्ट में भी आया है कि मुसलमानों के साथ इस तरह का सुलूक किया जा रहा है, मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि आखिर हम यहाँ जिंदगी ऐसे किस तरह से गुजारे, हमे कोई तरीका बताइए जो हमारे साथ ऐसा सुलूक हो रहा है…न हो। बीजेपी और आरएसएस की जिम्मेदारी है, यहाँ पर सबको इज्जत से जीने का हक हासिल है और अगर उसके साथ इस तरह का सुलूक किया जाएगा, जबर्दस्ती जय सिया राम के नारे लगवाए जाएंगे, देश किस तरह से चलेगा, देश के टुकड़े तो आप खुद कर रहे है, आप देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।
जब एक मुसलमान शख्स के साथ ये हो रहा है तो समझो सारी मुसलमान क़ौम के साथ ही ऐसा हो रहा है, ये एक चैलेंज ही तो है।

दरअसल पिछले 3-4 दिनों से इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक दलों के लोग इस पर अपना-अपना पक्ष रखते हुए बयान बाजी करने में लगे हुए है, जबकि जीआरपी मुरादाबाद ने अपनी जांच के बाद कहा है कि मुस्लिम व्यक्ति ने ट्रेन में सवार किसी महिला के साथ छेडख़ानी की थी, जिसके बाद अन्य यात्रियों ने उसके साथ मारपीट की घटना की अंजाम दिया था।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

उत्तराखंड: सरकार ने मुस्लिम इतिहास से जुड़े 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की

सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने...

क्या ‘सिकंदर’ सलमान खान की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही?

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर'...

गुजरात में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 17 लोगों की मौत

भारत के गुजरात राज्य में एक पटाखा फैक्ट्री में...