रामपुर(रिज़वान ख़ान): उत्तर प्रदेश में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन के प्रमुख राजनीतिक दल के रूप में सपा ने भाजपा को नंबर दो की हैसियत में ला दिया है। मुरादाबाद की नवनिर्वाचित सांसद रुचि वीरा सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान को अपना नेता मानती हैं यही कारण है कि वह सांसद बनने के बाद सबसे पहले रामपुर पहुंची हैं जहां उन्होंने आजम खान की पत्नी डॉ तंजीन फातिमा से उनकी आवास पर मुलाकात की और आजम खान के मुद्दे पर चर्चा भी की है। इसके अलावा उन्होंने रामपुर के नव निर्वाचित सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को आजम खान के मुद्दे पर नसीहत तक दे डाली है।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान भले ही सीतापुर की जेल में बंद हैं लेकिन उनका जलवा अभी भी बरकरार है। यही कारण है कि उन्होंने लोकसभा के चुनाव में अपनी करीबी रुचि वीरा को मुरादाबाद से पार्टी का टिकट दिलवाया था। आजम खान का फैसला सही साबित हुआ और रुचि वीरा बिजनौर की होने के बाद भी मुरादाबाद से निर्वाचित घोषित हुई हैं। जीत के बाद रुचिवीरा ने आजम खान को अपना नेता बताने से जरा भी गुरेज़ नहीं किया। यही नहीं सांसद चुनने के बाद वह रामपुर स्थित आजम खान के घर भी पहुंच गयीं। जहां पर उन्होंने उनकी पत्नी और परिवार से भी मुलाकात की है।
मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा के मुताबिक वह आजम खान की वजह से ही चुनाव जीती हैं और उनकी जीत में अखिलेश यादव का भी बड़ा योगदान है। उन्होंने आजम खान के आगे शुक्रिया शब्द को भी काफी छोटा बताया है। सांसद रुचि वीरा ने आजम खान पर रामपुर के नवनिर्वाचित सांसद मौलाना नदवी के तंज पर उन्हें नसीहत तक देने में कोई गुरेज नहीं किया है।
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक
विजुअल्स-