रामपुर: सपा का डेलिगेशन मतदान को लेकर एसपी से मिला, एसपी ने दिया आश्वासन

Date:

रामपुर(रिज़वान ख़ान): जनपद रामपुर में सपा उम्मीदवार मौलाना मुहिबुलाह नदवी के नेतृत्व में एक डेलिगेशन एसपी रामपुर से मिला। इस डेलिगेशन ने कुछ सपा कार्यकर्ताओं को थाने में ले जाने की बात उठाई।

लोकसभा के पहले चरण को लेकर 19 अप्रैल को मतदान होना है जिसको निष्पक्ष कराए जाने को लेकर पुलिस की करवाई जा रही है। वहीं इस पुलिसिया कार्रवाई पर सफाई संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं। इसी को लेकर सपा प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला है। इस मुलाकात के बाद सपा प्रतिनिधि मंडल संतुष्ट नजर आया है।

रामपुर में लोकसभा का चुनाव निष्पक्ष कराए जाने को लेकर पुलिसिया कार्रवाई जारी है। गड़बड़ी फैलाने वालों पर पुलिस लगातार नजर बनाए रख रही है। यही कारण है कि कई अपराधियों से पूछताछ भी की जा रही है। इसी सिलसिले में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रत्याशी की अगुवाई में एसपी राजेश द्विवेदी से मिला है। एसपी ने सभी को निष्पक्ष चुनाव कराए जाने का आश्वासन दिया है। इस मुलाकात के बाद सपा प्रतिनिधि मंडल भी संतुष्ट नजर आया है।

बाइट-अनीता यादव (सपा महिला नेत्री)

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

मनोज कुमार : एक युग का अंत

भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग की एक सशक्त आवाज़,...