नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत पर केजरीवाल ने जताया दुख, रात से “आप” विधायक मदद में जुटे

Date:

कार्यवाहक सीएम आतिशी ने एलएनजेपी अस्पताल जाकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के पीड़ितों का हाल जाना

  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत बेहद दुखद है, जिन परिवारों ने अपनों को खोया उन सभी के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं- केजरीवाल
  • पीड़ित परिवारों की जो भी मदद हो सकेगी, हम करेंगे – आतिशी
  • लोगों की सुरक्षा की केंद्र और यूपी सरकार को कोई फ़िक्र नहीं है और ना ही देश भर से आ रहे श्रद्धालुओं के लिए यातायात के ठोस इंतज़ाम हैं- आतिशी

नई दिल्ली, 16 फरवरी 2025: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दुख प्रकट किया। दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी समेत आम आदमी पार्टी के विधायक शनिवार देर रात से पीड़ितों की मदद में जुटे रहें।

कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी में शनिवार को देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। वह देर रात हादसे की सूचना मिलने के तत्काल बाद एलएनजेपी अस्पताल पहुंची थीं। उन्होंने हादसे में हुई लोगों की मौत को अत्यंत दुखद और हृदयविदारक बताते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से सभी को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उधर, आम आदमी पार्टी के विधायक भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं। इस हादसे पर “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दुख व्यक्त करते हुए एक्स पर कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति प्रदान करें। हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया उन सभी के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि आधिकारिक तौर पर 15 लोग मृत पाए गए हैं, जिन्हें मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया। सभी के परिवारों को सूचना दे दी गई है। लगभग उतनी ही संख्या में घायल लोग भी यहां मौजूद हैं। यह बहुत ही दुखद घटना है। जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उनकी कोई भरपाई नहीं हो सकती है। लेकिन जो भी मदद संभव हो सकती है, हम जरूर करेंगे। इस इलाके के हमारे दो विधायक पुनरदीप साहनी और आले इकबाल पीड़ितों की मदद के लिए यहां मौजूद हैं।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने के लिए जमा भीड़ में मची भगदड़,…Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़, अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान किया रद्द
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से जनहानि, उपराष्ट्रपति समेत कई नेताओं ने जताया…Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ पर राहुल गांधी बोले- ‘दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी…

कार्यवाहक सीएम आतिशी ने बताया कि मैंने अस्पताल प्रबंधन से कहा है कि यदि किसी पीड़ित परिवार को किसी भी तरह की मदद की आवश्यकता हो, तो वे हमारे विधायकों को बताएं। यदि किसी परिवार को अंतिम संस्कार में सहायता चाहिए, किसी से संपर्क करना हो, उन्हें लाना-ले जाना हो, या खाने-पीने की व्यवस्था करनी हो, सब कुछ सुनिश्चित किया जाएगा। इनमें से दो लोगों को छोड़कर बाकी सभी मृतकों की पहचान हो चुकी है। मैंने सभी घायलों से मुलाकात की है और उनका अच्छे से इलाज चल रहा है। 4-5 मरीज़ों को जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी। जिन लोगों का निधन हो गया है, हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।

सीएम आतिशी ने कहा कि 15 लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था, और लगभग इतनी ही संख्या में घायल भी यहां भर्ती हैं। यह राजनीति करने का समय नहीं है। अभी हमारी जिम्मेदारी बनती है कि चाहे वह दिल्ली सरकार हो, केंद्र सरकार हो, पुलिस हो, एलजी साहब हों या हमारे पार्टी के विधायक हों, लोगों को ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाए। हम इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं करना चाहते। जिन लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है या घायल हैं, हम उनकी मदद के लिए यहां मौजूद हैं।

सीएम आतिशी ने एक्स पर कहा कि महाकुंभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना बेहद दुखद है। लोगों की सुरक्षा की ना केंद्र सरकार को कोई फ़िक्र है और ना ही आगे यूपी सरकार को। ना प्रयागराज में कोई व्यवस्थाएं हैं और ना ही देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात के कोई ठोस इंतज़ाम हैं। रेलवे विभाग से मेरी विनती है कि लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाए। इस हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया, उनके प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं। ईश्वर सभी को यह दुःख सहने की शक्ति दें।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

गाजा में ईद पर भी इजरायली हमले, मासूम बच्चे ईद की खुशियों से भी रहे महरूम

अक्टूबर 2023 में इजरायली हमलों की शुरुआत के बाद...

म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल

शुक्रवार को थाईलैंड और म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया,...

अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए

अलीगढ़: अलीगढ़ के चिलकोरा गांव में 100 से अधिक...