अफगान सरकार ने अफगानिस्तान में प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद (PBUH) के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर की मौजूदगी से इनकार कर दिया है।
कल पाकिस्तान ने प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को गिरफ्तार करने के लिए अफगानिस्तान को पत्र लिखा था।
पाकिस्तान द्वारा लिखे गए पत्र के मुताबिक़, मसूद अजहर(Masood Azhar) संभवत: नंगरहार और कन्नड़ के इलाक़े में है, इसलिए उसे ढूंढकर सूचित किया जाना चाहिए और गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
अब अफगान सरकार ने अफगानिस्तान में प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के सरगना मौलाना मसूद अजहर की मौजूदगी से इनकार किया है।
तालिबान और अफगान सरकार के केंद्रीय प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा है कि जैश-ए-मुहम्मद का मुखिया मौलाना मसूद अजहर अफगानिस्तान में नहीं है, वह पाकिस्तान में है।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी
- पत्रकारों पर जासूसी करने के आरोप में आयरिश पुलिस पर भारी जुर्माना लगाया गया