मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के कुंदरकी में 15 वर्षीय बच्चें का शव मिला था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी। तो वही परिजनों ने बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कराया थी। बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी जिसके आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी के पास से खुन से लतपत कपड़े, मोबाइल ओर मोटरसाइकिल बरामद की है। विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा जेल भेजा गया है।
OnePlus Nord 5G (Blue Marble, 12GB RAM, 256GB Storage)
एसपी देहात के विद्यासागर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुंदरकी में एक बच्चे की डेड बॉडी मिली थी जो बच्चा धकिया का रहने वाला था जिसका गला काटकर हत्या की गयी थी। नसीम जो इस बच्चे का चचेरा भाई था उसने ही इसकी हत्या की थी। पुलिस के द्वारा विवेचना करने और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से पता चला कि बच्चे की हत्या नसीम ने की थी।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी