वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ रामपुर की आवाज़ दिल्ली तक पहुंचाने के लिए जंतर मंतर पर आयोजित धरना प्रदर्शन में समर्थकों संग शिरकत करने पहुंचे रामपुर जिला पंचायत के सदस्य मुस्तफा हुसैन
नई दिल्ली: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPB) ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ आज जंतर मंतर पर ज़बरदस्त धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में रमज़ान के रोज़े रखने के बावजूद देश भर से बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने हिस्सा लिया। धरना स्थल पर ही आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार की गई।
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर वक्फ संपत्ति की रक्षा के लिए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वाहन पर आयोजित धरना प्रदर्शन में रामपुर की आवाज दिल्ली तक पहुंचाने के लिए चमरौआ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे एवं वर्तमान में रामपुर जिला पंचायत के सदस्य मुस्तफा हुसैन समर्थकों संग शामिल हुए।
जंतर मंतर पर आयोजित प्रदर्शन में जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने कहा कि हम सरकार या किसी व्यक्ति विशेष का विरोध करने के लिए नहीं आएं हैं बल्कि संवैधानिक रूप से अपने अधिकारों की रक्षा के लिए वक्फ बिल को रदद कराने सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने आएं हैं।
जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल अवकाफ को हड़पने की एक सोची समझी साजिश है, जिसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा और सरकार को बिल खारिज कर देना चाहिए।