एयर होस्टेस सुरभि खातून सोशल मीडिया एक्स पर ज़बरदस्त पर ट्रेंड कर रही है। उसका कारनामा जानकर सभी हैरान हैं। आप भी उसकी करतूत सुनेंगे तो हैरान हो जायेंगे।
सुरभि एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान के लिए काम करती है और 28 मई को मस्कट से कन्नूर में उतरने वाले विमान की केबिन क्रू की सदस्य थी।
दरअसल केरल के कन्नूर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की एयर हॉस्टेस सुरभि को गिरफ्तार किया गया है। केबिन क्रू के पास से लगभग एक किलोग्राम सोना बरामद हुआ है।
एक विशेष सूचना पर, डीआरआई अधिकारियों ने कोलकाता की मूल निवासी सुरभि खातून (26) को उस समय रोक लिया, जब वह मंगलवार को मस्कट से फ्लाइट से आई थी। उसकी तलाशी ली गयी तो उसके मलाशय में छुपाए गए यौगिक के रूप में 960 ग्राम सोना बरामद हुआ। सुरभि को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
डीआरआई के अफसरों ने बताया कि मस्कट से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट IX 714 में केबिन क्रू के सोने की तस्करी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिली थी। तलाशी के दौरान, कोलकाता की मूल निवासी सुरभी खातून के शरीर के अंदर छुपाए गए 960 ग्राम सोना बरामद हुआ। पूछताछ के बाद, 26 वर्षीय को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।