लोकसभा चुनाव 2019 -जयाप्रदा का नामांकन पत्र ख़रीदा,रामपुर में आज़म खान से है मुक़ाबला
ग्लोबलटुडे/रामपुर[सऊद खान]: अभिनेत्री से नेत्री बनी जयाप्रदा के बीजेपी में शामिल होते ही रामपुर की सीट का चुनाव बड़ा ही दिलचस्प हो गया है। इसका सबसे बड़ा कारण है जयाप्रदा का रामपुर से चुनाव लड़ना क्यूंकि मुक़ाबला सीधा सपा के सबसे बड़े मुलिम नेता मोहम्मद आज़म खान के साथ है।
गौरतलब है कि आज़म खान पहले ही कह चुके हैं कि उनके मुक़ाबले में कोई भी आये फ़र्क़ नहीं पड़ता। आज़म खान ने कम से कम 70 सीटें जीतने का भी दावा किया है।
बीजेपी को लगा झटका,कटे बड़े नेताओं के टिकट
रामपुर में बीजेपी से टिकट मिलने के बाद जयाप्रदा अभी रामपुर पहुंची भी नहीं है लेकिन बीजेपी कार्यकताओं में जोश का बोल्टेज बहुत हाई है। बीजेपी कार्यकर्ता आकाश ने आज कलेक्ट्रट जाकर जयाप्रदा के नांमांकन के लिए तीन सेट ख़रीद लिए हैं।
याद रहे कि रामपुर में तीसरे चरण में चुनाव होना है जिसकी नामांकन प्रकिया आज से शुरू हो गयी है। फिलहाल अभी नामांकन पत्र दाखिल करने और जयाप्रदा के रामपुर आने में कुछ समय बाक़ी है लेकिन बीजेपी के ख़ेमे में चुनावी हलचल तेज़ होती जा रही है।
रोचक खबरें:-
- लाहौर हाईकोर्ट का इंटरनेट से बिना जांच किये पवित्र क़ुरान के सभी नुस्खों को हटाने का हुक्म
- आज़म खान के क़ब्ज़े से कैसे आज़ाद हुआ यूनानी अस्पताल
- सपा नेता पर क्यों हुआ मुक़दमा?
- अगर 1 लाख से ज़्यादा रूपये हैं, तो होशियार
- क्यों योगी की पुलिस ने आज़म खान का स्कूल खाली कराया
- ईमानदार रिक्शा वाला सोनू