जौहर यूनिवर्सिटी के छात्रों का शांति मार्च, प्रशसन पर लगाया किताबें ज़ब्त करने का आरोप

0
335

सपा सांसद आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी और जिला प्रशासन की हो रही कार्रवाही में अब जौहर यूनिवर्सिटी के छात्र भी कूद पड़े हैं। आज कई दर्जन छात्रों ने मिलकर जौहर यूनिवर्सिटी से शांति मार्च निकाला। छत्रों के हाथ में कुछ तख्तियां लिखी हुई थी जिन पर लिखा था एसपी साहब और डीएम साहब हमारी किताबें वापस दो।

ग्लोबलटुडे,06 अगस्त
रामपुर से सऊद खान की रिपोर्ट


यह छात्र जौहर यूनिवर्सिटी से अम्बेडकर पार्क पहुंचे और उसके बाद जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर सिटी मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता ने इन छात्रों ने बात की और अपनी किताबें वापिस देने को कहा। सिटी मजिस्ट्रेट को छात्रों ने लिखित ज्ञापन नहीं दिया है, सिटी मजिस्ट्रेट ने छात्रों को समझाया के शहर में धारा 144 लगी हुई है उनको वापस भेज दिया।
रामपुर की मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी जिसके चांसलर सपा सांसद मोहम्मद आजम खान हैं, जिसका विवादों से गहरा नाता रहा है। पिछले कुछ दिन पहले जौहर यूनिवर्सिटी से मदरसा आलिया की चोरी हुई ढाई हजार से ज्यादा किताबें बरामद हुई थीं,जिसको जिला प्रशासन अपने साथ ले आया था। अब इस मामले पर नया मोड़ आ गया है।
मंगलवार को जौहर यूनिवर्सिटी के कई दर्जन छात्रों ने मिलकर जौहर यूनिवर्सिटी से अंबेडकर पार्क तक शांति मार्च निकाला। इन सभी छात्रों के हाथों में तख्तियां लिखी हुई थीं।
आज़म खान की यूनिवर्सिटी में मदरसा आलिया से चोरी हुई पुस्तकें…
छात्रों का कहना है जो जिला प्रशासन की किताबें लेकर गया है उसमें हमारी किताबें भी थीं। इसकी वजह से हमारी पढ़ाई नहीं हो पा रही है। इन लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात की और सर्वेश कुमार गुप्ता ने इन छात्रों को समझाया कि धारा 144 लगी हुई है आपने कोई परमिशन नहीं ली है धरने प्रदर्शन की और उन्होंने छात्रों को समझा कर भेज दिया। इन छात्रों ने कोई लिखित ज्ञापन भी नहीं दिया है।

सर्वेश कुमार गुप्ता
सर्वेश कुमार गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट-फ़ोटो-ग्लोबलटुडे

वहीं इस मामले पर सिटी मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता ने बताया 15 -20 स्टूडेंटस जौहर यूनिवर्सिटी के आ गए थे हाथों में तख्तियां लेकर और उनको समझा दिया है शहर में धारा 144 लागू है। ऐसे ग्रुप बनाकर ना टहले छात्रों ने कोई लिखित ज्ञापन नहीं दिया है
वहीं यूनिवर्सिटी के छात्र राकेश कुमार ने बताया डीएम साहब औए एसपी साहब ने हमारी किताबें ज़ब्त कर रखी हैं जिससे हमें पढ़ने में परेशानी हो रही है और हमारे एक्ज़ाम भी करीब है और हमारी पढ़ाई नही हो पा रही है।