क्या होली का फायदा उठाकर बीजेपी कर रही आचार संहिता का उलंघन?

Date:

होली का फायदा उठाकर बीजेपी कर रही आचार संहिता का उलंघन? क्या कहना है अधिकारियों का…

Modi mukhauta
रामपुर के एक बाजार में रखे मोदी के मुखौटे-फोटो ग्लोबलटुडे

ग्लोबलटुडे/उत्तर प्रदेश[सऊद खान]: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और होली का त्यौहार आ गया। ऐसे में इस बार होली के रंगों में चुनावी रंग भी चढ़ गया है। भारतीय जनता पार्टी के चुनावी निशान कमल के फूल वाली पिचकारी और मोदी जी के नाम और फोटो लगी पिचकारिया और मोदी जी के मुखौटे इस वक़्त आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। ऐसे में सवाल खड़ा हुआ है कि क्या एक राजनैतिक दल का चुनाव निशान और उसके मुखिया के मुखौटे और फोटो वाली पिचकारियाँ आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हैं। बात मीडिया में आने पर क्षेत्राधिकारी भी इस मामले की पड़ताल में जुट गए हैं और कार्यवाही की बात कर रहे हैं।
मुंबई में ब्रिज गिरने से दहशत में क्यों हैं मुरादाबाद के लोग?
मोदी पिचकारी
मोदी पिचकारी -फोटो ग्लोबलटुडे

चुनावी साल में होली हो और भला होली पर चुनाव का रंग ना चढ़े यह कैसे हो मुमकिन है लेकिन जब चुनाव का ऐलान हो गया हो और आचार संहिता लागू कर दी गई हो, ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं के भारतीय जनता पार्टी के चुनावी निशान कमल के फूल वाली पिचकारी और भाजपा के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखौटे और उनके फोटो वाली पिचकारियाँ बड़े पैमाने पर मार्केट में फैला दी गई हैं। हालांकि यह सब दुकानों पर बेची जा रही हैं और लोग इसे काफी शौक़ के साथ खरीद भी रहे है ।
 अगर 1 लाख से ज़्यादा रूपये हैं, तो होशियार
होली पर चढ़ा चुनावी रंग और वह भी एक खास दल का, ऐसे में दूसरे दलों को आपत्ति होना लाज़मी है। भारतीय जनता पार्टी के चुनाव में निशान कमल के फूल वाली पिचकारियाँ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखौटे और फोटो वाली पिचकारियाँ बाजार में बड़े पैमाने पर बिक्री किए जाने पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। दूसरे दलों का मानना है कि यह आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है और एक धार्मिक आयोजन और एक त्यौहार के मौके पर एक राजनीतिक दल ने सोची-समझी प्लानिंग के तहत अपने चुनावी निशान और फोटो वाली पिचकारियाँ मार्केट में फैला कर चुनाव आचार संहिता का मज़ाक़ उड़ाया है। मामला मीडिया के संज्ञान में आने के बाद पुलिस भी अब हरकत में आ गई है और मामले की जांच करने और अधिकारी आदर्श चुनाव आचार संहिता का अध्ययन कर उसका उल्लंघन होने की सूरत में कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं।
 

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

मुजफ्फरनगर दंगे में पूर्व मंत्री संजीव बालियान और भाजपा विधायक सुरेश राणा पर आरोप तय

मामले में उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल,...

गाजा में इजरायल की बमबारी, एक ही परिवार के 11 सदस्यों समेत 65 से ज्यादा फिलिस्तीनी शहीद

जैसे ही गाजा युद्धविराम वार्ता शुरू हुई, इजरायली सेना...

संभल हिंसा : सीओ पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

संभल, 5 जनवरी: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.