दिल्ली से तरन्नुम अतहर की रिपोर्ट
नई दिल्ली – एसोसिएशन ऑफ़ स्पोर्ट्स प्रमोशन द्वारा नई दिल्ली स्थित कॉमनवेल्थ गेम्स स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित एम्एआरएस इंटरनेशनल द्वितीय ताईक्वांडो प्रमोशन कप 2019 में दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर 30 नोएडा में चौथी कक्षा के छात्र और इंडो इंटरनेशनल ताइक्वांडो अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे मुस्तफा अतहर ने अंडर 22 केजी श्रेणी में गोल्ड हासिल करके अपना पताका फहराया है।
इस प्रमोशन कप 2019 में एनसीआर के 10 स्कूल सहित ताइक्वांडो क्लब के लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया था।
मुस्तफा ने इसी महीने गौतमबुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश ) जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा जी डी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित प्रथम स्कूल ताइक्वांडो एसोसिएशन चैम्पियनशिप में भी अंडर 22 केजी श्रेणी में गोल्ड हासिल कर चुके हैं। इस प्रतियोगिता में लगभग 30 स्कूल के 560 बच्चों ने भाग लिया था।
इंडो इंटरनेशनल ताइक्वांडो अकादमी के डायरेक्टर मास्टर शकील अहमद कहते हैं कि उनकी अकादमी स्पोर्ट्स ताइक्वांडो और सेल्फ डिफेन्स में बच्चों को हुनर सिखाते है।
उनका कहना था कि इस वर्ष होने वाले प्रतियोगिताओं में अकादमी के छात्र और छात्रा ने 10 गोल्ड , 9 सिल्वर के साथ 9 ब्रोंज लेकर कामयाबी हासिल की है।
इन प्रतियोगिताओं में अब्दुल्ला खान , आइमा खान, अब्दुल रहीम , अमन अहमद , ने गोल्ड , सिल्वर में आयेशा शकील, मोहम्मद मुश्फ़िक़ , अलीना खान , के अलावा ब्रोंज मोहम्मद अहमद , ताहा सिद्दीकी के अलावा अन्य छात्रों ने अपने कामयाबी के परचम लहराये।
- एक दूसरे के रहन-सहन, रीति-रिवाज, जीवन शैली और भाषा को जानना आवश्यक है: गंगा सहाय मीना
- Understanding Each Other’s Lifestyle, Customs, and Language is Essential: Ganga Sahay Meena
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)