दिल्ली/ग्लोबलटुडे: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार 8 सितंबर को पेट्रोल पहली बार 80 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया। दिल्ली के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. शनिवार (8 सितंबर) को पेट्रोल का रेट 39 पैसे और डीजल 44 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया। इससे दिल्ली में पेट्रोल का दाम 80.38 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 72.51 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी।
वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 38 पैसे बढ़कर 87.77 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 47 पैसे बढ़कर 76.98 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल-डीजल की क़ीमत 39 पैसे और 44 पैसे बढ़कर क्रमशः 83.27 रुपये और 75.36 रुपये प्रति लीटर हो गयी हैं।
चेन्नै में पेट्रोल-डीजल के भाव क्रमशः 83.54 रुपये और 76.64 रुपये प्रति लीटर हैं। आज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के लिहाज से चेन्नै सबसे टॉप पर रहा है। यहां पेट्रोल 41 पैसे जबकि डीजल 47 पैसे महंगा हो गया है।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
यह भी देखें-