प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहाँ महिला सुरक्षा और बाल अपराधों को लेकर संजीदा हैं तो वहीँ यूपी की सत्ता संभालने के बाद सीएम योगी ने भी इनकी रोकथाम को लेकर सख़्त क़दम उठाये हैं। लेकिन इसके बावजूद भी इस तरह की घटनायें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। रामपुर में बाल अपराध को लेकर कुछ इस तरह की ही तस्वीरें कैमरे में उस वक़्त क़ैद हो गयीं एक निजी स्कूल के प्रधान अध्यापक द्वारा स्कूली बच्चों सज़ा के तौर पर मुर्ग़ा बनाया गया, यही नहीं उसने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए बच्चों को डंडे से जमकर मारा-पीटा भी।
ग्लोबलटुडे न्यूज़/रामपुर[सऊद खान]: रामपुर के चमरव्वा क़स्बे में नेशनल पब्लिक इण्टर कॉलेज में इन दिनों प्रधानाध्यापक राजेश सक्सैना की अगुवाई में बाल अपराध सरंक्षण कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सरफिरे प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूली बच्चों की जमकर पिटाई करने के साथ ही मुर्गा बनाने की चर्चा भी यहाँ आम होती चली आ रही थीं। लेकिन इन चर्चाओं को कैमरे में क़ैद इस प्रधानाध्यापक की करतूतों भरी लाइव तस्वीरो ने बिलकुल ही पुख्ता कर डाला है। इन तस्वीरो में राजेश सक्सैना नाम का ये सरफिरा प्रधानाध्यापक पहले तो स्कूली बच्चों को मुर्गा बनाने की सजा सुनाता है फिर उसके बाद उनकी जमकर डंडे से पिटाई भी करता है।
प्रधानाध्यापक राजेश सक्सैना से जब मीडिया ने स्कूली बच्चों की पिटाई और मुर्ग़ा बनाने को लेकर सवाल किया तो उसने ऊपरी मन से इसे ग़लत बताया। सरफिरे अध्यापक की ज़बान पर कुछ और मन में कुछ और। दोहरे चरित्र के इस अध्यापक ने बाल सरंक्षण कानून तो तोड़ा ही है साथ है पीएम मोदी और सीएम योगी की बाल अपराधों को रोके जाने की संजीदगी को भी ठेंगा दिखाया है। अब देखने वाली बात ये होगी के बच्चों को अपनी हैवानियत का शिकार बनाने वाले इस टीचर को क़ानून के मुहाफ़िज़ किस तरह सबक सिखाएंगे।
शादी के कुछ मिनटों बाद पति ने पत्नी को कहा स्टुपिड,पत्नी ने फौरन लिया तलाक़
एसडीएम और कार्यवाहक ज़िला प्रोबेशन अधिकारी आर के गुप्ता ने ग्लोबलटुडे के संवाददाता को बताया कि नेशनल पब्लिक इंटर कॉलेज चमरव्वा में स्कूली स्टाफ़ द्वारा बच्चों को मुर्ग़ा बनाने के साथ ही पीटने का मामला संज्ञान में आया है। घटना की जानकारी मिलते ही टीम का गठन कर मामले की जाँच की जा रही है। इस मामले में दोषियों को बख़्शा नहीं जायेगा।