Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर
कोरोना(Coronavirus) के पॉजिटिव कैसेस से अभी तक बचे हुए रामपुर(Rampur) जिले के लिए आज बुरी ख़बर है.
रामपुर के तहसील टांडा की पीएचसी में क्वॉरेंटाइन पर रखे गए 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद चिकित्सा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया।
यह पांच लोग मुरादाबाद से यहाँ आए थे और इनके साथ के कुछ लोग हल्द्वानी जाते हुए पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद इनको रामपुर की टांडा तहसील में क्वॉरेंटाइन किया गया था।
टांडा तहसील में क्वॉरेंटाइन किए गए 16 लोगों में से तब्लीगी जमात के 11 की रिपोर्ट कल नेगेटिव आ गई थी जिनमें 5 लोग तबलीगी जमात के थे जो दिल्ली मरकज से आए हुए थे।
रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने इत्मीनान की सांस ली थी लेकिन आज जब से 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो चिकित्सा विभाग के हाथ पांव फूल गए। हालांकि पॉजिटिव पाए गए यह पांच लोग दिल्ली मरकज से आए हुए नहीं हैं।
अब इन लोगों के इलाज में चिकित्सा विभाग के लोग जुट गए हैं,साथ ही प्रशासन अब इनकी ट्रेवल हिस्ट्री और इन के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश में जुट गया है
रामपुर के सीएमओ डॉ सुबोध कुमार के अनुसार क्वॉरेंटाइन किए गए 5 लोग तो वो हैं जो दिल्ली मरकज से आए हुए थे, उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. उसके बाद 11 लोग और यहां टांडा में क्वॉरेंटाइन किये गए थे जिनके साथी हल्द्वानी में पॉजिटिव पाए गए थे. यहां क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगों में से 5 लोगों की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है.
डॉ सुबोध ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए लोगो की हिस्ट्री दिल्ली के निजामुद्दीन मर्कज़ की नहीं है लेकिन ये मुरादाबाद में थे जो 1 तारीख को यहां पर आए थे. अब इन 5 लोगों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में इनका इलाज शुरू किया जा रहा है।