जब से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हुआ है, हिन्दुस्तान में बढ़े हुए भारी जुर्माने को लेकर पब्लिक की नाराज़गी बढ़ती ही जा रही है।
ग्लोबलटुडे,11 सितंबर
उबैद इक़बाल खान, वेब डेस्क
नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर देश के कई हिस्सों में नए ट्रैफिक नियम को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आवास स्थान पर दिल्ली में आज बुधवार को यातायात के नए नियमों के तोड़ने पर भारी जुर्माने के खिलाफ कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री गडकरी के घर के सामने स्कूटर लेकर उसको ऊपर उठाया और जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी ।
बतादें कि देश में संशोधित नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी केंद्र सरकार के इस सख़्त क़दम को लेकर अपना रुख पहले ही साफ़ कर चुके हैं।
अन्य रोचक खबरें:-
- रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित
- अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए
- उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल में 15 महीनों में एचआईवी के 477 मामले सामने आए, अधिकारियों ने कहा ‘खतरनाक प्रवृत्ति’
- ट्रम्प ने 90 दिन की टैरिफ छूट की घोषणा की, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किया
- 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को लेकर अमेरिका से रवाना हुआ स्पेशल प्लेन