ग्लोबलटुडे/वेबडेस्क: मशहूर कंपनी गूगल और एप्पल ने अपने एप स्टोर से टिकटॉक एप (TikTok App) को हटा दिया है। मद्रास हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए गूगल ने चीन के मोबाइल वीडियो शेयरिंग ऐप को अपने ऐप स्टोर से हटा लिया है और इसके इंस्टालेशन को भी ब्लॉक कर दिया है।
गूगल के बाद एप्पल ने भी ये क़दम उठाते हुए अपने ऐप स्टोर से टिकटॉक को हटा लिया। अब कोई भी मोबाइल यूजर भारत में टिकटॉक का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।
है राम के वज़ूद पे हिन्दोस्तां को नाज़ !
टिकटॉक के बारे में कहा जा रहा था कि ये बच्चों को हिंसक बना रहा है और युवाओं में अश्लीलता को भी बढ़ावा दे रहा था। अब गूगल के प्ले स्टोर और एप्पल के आई ट्यून पर टिकटॉक ये एप अब नज़र नहीं आ रहा है।
बतादें कि टिकटॉक एक सोशल नेटवर्किंग ऐप था जो भारत में बड़ी तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा था। इसके ज़रिये मोबाइल यूजर तरह तरह के हिंदी फिल्मो के मशहूर डायलाग के वीडियो मोबाइल से रिकॉर्ड कर, स्पेशल इफेक्ट्स साथ यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर डाल रहे थे जो बड़ी तेज़ी से वायरल भी हो रहे थे।
दरअसल चीन की एक कंपनी बाइटडांस द्वारा बनाया गए मोबाइल ऐप टिकटॉक में फिल्मो के डायलाग की आवाज़ और गानों की शार्ट क्लिप्स की लाइब्रेरी थी जिसमे से इसके यूजर अपने मनचाहे चुटकुले,फ़िल्मी गाने और डायलाग लेकर उनसे लिपसिंक कर वीडियो बना रहे थे जो काफी लोकप्रिय हो रहे थे।
अमिताभ बच्चन ने फिल्म में पाकिस्तानी होने का रोल करने से किया इनकार तो नाराज़ हुई पाकिस्तानी हीरोइन
टिकटॉक पर प्रीतिबन्ध के बाद इसको बनाने वाली चीन की कंपनी बायटेडेंस टेक्नोलॉजी ने कहा कि इससे बोलने की स्वतंत्रता का नुकसान होगा।