चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक दलों ने अपना दमख़म दिखाना शुरू किया, महागठबंधन ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश

Date:

चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक दलों ने अपना दमख़म दिखाना शुरू किया, महागठबंधन ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश

All Party Alliance
महागठबंधन के नेताओं ने भरा कारकर्ताओं में जोश-फ़ोटो ग्लोबलटुडे

ग्लोबलटुडे न्यूज़/मेरठ[उरूज आलम]: चुनावों की तारीखो का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक दलों ने अपना दमख़म दिखाना शुरू कर दिया है। कल 11 मार्च को मेरठ के हापुड़ रोड पर सपा-बसपा और लोकदल ने एक दिवसीय कार्यकता सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें तीनों पार्टियों के नेताओ ने शिरकत की और लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ में जोश भरा। साथ ही महागठबंधन के नेताओं ने अपनी पार्टी की नीतियों को कार्यकर्तााओं को बताया।Haji Yaqoob Qureshi
इस सम्मेलन में बडी संख्या में पार्टियों के कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान बसपा नेता हाजी याक़ूब कुरेशी ने केंद्र और यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता के बीच हम लोग विकास का मुद्दा लेकर जा रहे हैं। क्यों कि जनता को विकास शिक्षा और रोज़गार चाहिए, जिसके लिए महागठबंधन जनता के बीच जा रहा है । वहीँ वोटिंग को लेकर इस बार चुनाव आयोग ने जो बदलाव किए हैं वो अच्छे विकल्प हैं और उससे आसानी भी होने वाली है। वहीँ चुनावो की तारीखों पर मेरठ-हापुड़ लोकसभा प्रभारी हाजी याक़ूब ने सवाल उठाते हुए कहा कि रमज़ान के महीने में चुनाव आयोग को चुनाव की तारीख़ नहीं रखनी चाहिए थी, इससे मुसलमानों को काफी दिक़्क़त होगी।चुनाव आयोग यह सब बीजेपी के इशारे पर कर रहा है।

ये भी पढ़ें:-

मेरठ की जली बस्ती का हाल

ईमानदार रिक्शा वाला सोनू

किसने लगाई मेरठ की बस्ती में आग?

मारा गया अलक़ायदा का कमांडर

मुकेश अम्बानी के आ गए अच्छे दिन

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो इस बार सरकार जरूर बदलेगी: मायावती

आम लोगों में चर्चा है कि यदि ईवीएम में...

अफ़ग़ानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से 60 लोगों की मौत

अफ़ग़ानिस्तान के बग़लान प्रांत में मूसलाधार बारिश के बाद...