ग्लोबलटुडे/रामपुर[नवेद इक़बाल]: खुशहालपुर मसवासी के मोड़ पर तहसील स्वार खास के एक लड़के की बाइक पर पीछे से आ रहे डम्पर ने टककर मार दी जिससे लड़के की मौके पर ही मौत हो गयी।
टककर देखकर यहाँ गान के लोग इकठ्ठा हो गए और उंहोने डम्पर के ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को भीड़ से बचाया और थाने ले गयी।
ये लड़का अपनी बाइक पर स्वार से मसवासी की तरफ आ रहा था जिसको पीछे से आ रहे डम्पर ने रोड डाला। और लड़के की मौके पर ही मौत हो गयी।