दसवीं के छात्र ने स्कूल की चौथी मंजिल से लगाई मौत की छलांग

Date:

मुरादाबाद के मुगलपुरा क्षेत्र स्तिथ एक अंग्रेजी स्कूल की चौथी मंजिल से कूद कर दसवीं क्लास के छात्र द्वारा आत्म हत्या करने की घटना ने हड़कम्प मचा दिया है। स्कूल प्रबंधन हड़बड़ाहट के चलते स्कूल की छुट्टी करते हुए मेन गेट पर ताला जड़ कर फरार हो गया है।

इस इमारत से कूड़ा था छात्र
इस इमारत से कूड़ा था छात्र

ग्लोबलटुडे/मुरादाबाद: इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ रहे बच्चो के मन में अवसाद तेजी के साथ बढ़ रहा है, जिसके चलते देश भर के बड़े -छोटे इंग्लिश स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के द्वारा गम्भीर घटनाओ के मामले सामने आ रहे हैं।
ताज़ा घटना मुरादाबाद के महाराजा अग्रसेन इंग्लिश मीडियम स्कूल की है। स्कूल में उस समय हंगामा मच गया जब कक्षा दसवीं में पढ़ने वाला एक छात्र स्कूल की चौथी मंजिल से कूद गया, जिसके बाद स्कूल के छात्रों और स्कूल प्रबंधन में हड़कम्प मच गया।
नूरआलम
नूरआलम का फाइल फोटो

स्कूल की छत से कूदने वाले छात्र का नाम नूर आलम हैंऔर वह कक्षा दसवीं का छात्र है। खून से पतपथ अवस्था में स्कूल प्रबंधन ने छात्र को गम्भीर हालत में दिल्ली रोड स्थित साईं हॉस्पिटल में भर्ती कराया। लेकिन कुछ देर बाद ही इलाज के दौरान नूर आलम ने दम तोड़ दिया।
उसकी मौत की खबर से परिजन बदहवास हो गए और उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर कईगम्भीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की बात कही।
इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक छात्र द्वारा की गई आत्म हत्या की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और जांच में जुट गई है।
इस घटना पर शिक्षा विभाग भी गम्भीरता से कार्यवाही की बात कह रहा है। कार्यवाहक डीआईओएस स्वेता पुठिया का कहना हैं कि वो भी अपने स्तर से जांच करा रहे हैं।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान: नुश्की में आत्मघाती हमला, 3 जवान शहीद; जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकवादी मारे गए

नुश्की: नुश्की में आत्मघाती हमले के बाद जवाबी कार्रवाई...

ट्रम्प ने अमेरिका में 1798 के विदेशी शत्रु अधिनियम को लागू किया, क्या है 1798 विदेशी शत्रु अधिनियम?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने देश में विदेशी शत्रु...