एक ट्यूबवेल के कमरे से दो कट्टों में देसी बम बरामद, पुलिस ने कमरे को किया सील

Date:

कोतवाली शाहाबाद में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शाहबाद पुलिस ने एक ट्यूबवेल के कमरे से बम बरामद किये हैं। यह बम दो कट्टों में बंद करके रखे गए थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही की तब यह बम बरामद हुए

रामपुर/सऊद खान:उत्तर प्रदेश के ज़िला रामपुर में कोतवाली शाहाबाद के खरसोल गांव के पास रायपुर के जंगल से पुलिस ने एक ट्यूबवेल के कमरे से बम बरामद किये हैं। यह बम दो कट्टों में बंद करके रखे गए थे।

रामपुर में पॉलिथीन की बिक्री रोकने के लिए पुलिस की छापेमारी, दुकानदारों ने बंद दुकान के ताले तोड़ने का लगाया आरोप, व्यापारी नेताओं में आक्रोश

मुख़बिर की सूचना पर पुलिस कार्रवाई के लिए अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची और छापा मारा तो देखा कि ट्यूबवेल के कमरे में दो कट्टों में बंद बम रखे थे।
 एक ट्यूबवेल के कमरे से दो कट्टों में रखे देसी बम-फोटो ग्लोबलटुडे
एक ट्यूबवेल के कमरे से दो कट्टों में रखे देसी बम-फोटो ग्लोबलटुडे
पुलिस ने तुरंत उस कमरे को बंद कर दिया और बम निरोधक दस्ते को इसकी सूचना दी और आसपास के एरिया में पुलिस को तैनात कर दी। बताया जा रहा है कि बम निरोधक दस्ता बरेली से चल दिया है अब उनके आने पर ही पता चल पाएगा इस बम की छमता कितनी है।
रामपुर में क़ातिल बीवी- प्रेमी साथ मिलकर उजाड़ लिया अपना ही सुहाग
शाहबाद के उप जिलाधिकारी डीएस गुप्ता, कोतवाल रमेश कुमार और एल आई यू की टीम घटना स्थल पहुंच गई है और घटना की बारीकी से जांच कर रही है।
यह ट्यूबवेल और आसपास के खेत ज़हीर नाम के व्यक्ति के बताए जा रहे हैं जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है

उत्तर प्रदेश के रामपुर में नाबालिग़ से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

वहीं मौक़े पर मौजूद शाहबाद उपजिलाधिकारी डी एस गुप्ता से हमने इसके बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि आज सूचना मिली थी ग्राम में एक ट्यूबवेल पर कुछ अराजक तत्वों ने बम छुपा कर रखे हैं। इस पर छापा मारा गया तो दो कट्टों में देसी बम पुलिस को बरामद हुए हैं। बम का साइज क्रिकेट बॉल से ज्यादा है और इसमें एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बम निरोधक दस्ते का इंतजार किया जा रहा है उसके बाद ही इन बम को डिफ्यूज किया जाएगा।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

रामपुर: सीएमएस का अस्पताल में छापा, पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया

रामपुर(रिज़वान ख़ान): केंद्र व प्रदेश की सरकारों की प्राथमिकता...

Parliament Election 2024: SSP Srinagar visits various camping locations across district

Srinagar, May 03: In anticipation of the forthcoming Parliamentary...