पूर्व राज्यपाल अजीज़ कुरैशी ने कहा, ‘सरकार के नापाक इरादों को हम किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने देंगे, इस कानून को खत्म कर करके ही रहेंगे’।
Globaltoday.in | राहेला अब्बास | सम्भल
दिल्ली के शाहीन बाग़(Shaheen Bagh) की तर्ज़ पर यूपी के सम्भल(Sambhal) में करीब 27 दिन से चल रहे पक्का बाग में महिलाओं के धरना प्रदर्शन में आज पूर्व राज्यपाल अजीज़ कुरैशी पहुंचे जहां उन्होंने CAA और NRC को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा।
अजीज कुरैशी(Azeez Qureshi) ने यहाँ प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुसलमान डरता है तो सिर्फ अल्लाह से डरता है, वह किसी से नहीं डरता, ना गोली से, ना पुलिस से, ना मुकदमे से और ना ही जेल से. कुरैशी ने कहा कि अगर मौका आया तो जो गोली तुम्हारे ऊपर चलेगी उस गोली को हम खाएंगे लेकिन सरकार के नापाक इरादों को हम किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने देंगे। इस कानून को खत्म कर करके ही रहेंगे।
अजीज़ कुरैशी ने कहा कि जब सरकार रोजगार देने, नौकरी देने और मुल्क की आमदनी बढ़ाने में नाकाम हो गई तो इनके पास रास्ता रह गया मजहब के नाम पर लोगों को लड़ाते रहो ताकि लोग अपने अधिकार मांगना छोड़ दें रोजगार मांगना छोड़ दें।
देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को लेकर अज़ीज़ कुरैशी ने कहा कि मैं कहता हूं मोदी जी और अमित शाह जी एक बंदूक तुम लो एक बंदूक हम लेते हैं और चलें सरहद और जाकर देखते हैं कि किसके सीने में ज्यादा खून है, हम अपने खून का हर एक कतरा बहा देंगे लेकिन एक आतंकवादी को भी अंदर नहीं आने देंगे।
पिछले दिनों हुई देश के कई हिस्सों में आगज़नी को लेकर कहा कि ये सब सरकार ने एक साजिश के तहत अपने आदमी भेजकर कराया था. अपने लोग भेजकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाए गए हैं. जहां भी आगजनी, हिंसा और गोली चलाई गई है वो सब एक प्लान के तहत सरकार ने कराया है।
पत्रकारों से वार्ता के दौरान मुख्तार अब्बास नकवी वाले बयान ‘मुसलमानों की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी’ के बारे में पूछने पर तो उन्होंने कहा कि अगर कोई मुसलमान यह कहता तो मैं आगे को कोई कमेंट करता। उन्होंने बातों ही बातों में मुख्तार अब्बास नकवी को मुसलमान मानने से इनकार कर दिया।
- युद्ध विराम समझौता : हमास ने तीसरे बंधक को भी किया रिहा
- Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति पर फोकस
- भाजपा समर्थकों से केजरीवाल की अपील- वोट झाड़ू पर दो, नहीं तो जेब पर पड़ेगा 25 हजार का बोझ
- Budget 2025: आठवीं बार पेश करेंगी वित्त मंत्री बजट, इस बार क्रीम रंग की साड़ी में दिखीं सीतारमण
- एक्शन से भरपूर है शाहिद की फिल्म ‘अर्जुन उस्तारा’, 90 के दशक के गैंगस्टर की कहानी