प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर क़ानून मंत्री ने रामपुर मे भरी हुंकार

Date:

उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को 4 वर्ष पूरे हो चुके हैं, इन सालों में  सरकार की उपलब्धियां बताने को लेकर योगी सरकार के मंत्री जनता के बीच पहुंच रहे हैं।

इसी क्रम में जनपद रामपुर के भारत गार्डन में आयोजित “रिफॉर्म, परफॉर्म तथा ट्रांसफॉर्म” कार्यक्रम में सूबे के कानून मंत्री बृजेश पाठक नोडल मंत्री के रूप में शामिल हुए जहां पर उन्होंने अमेरिकी चुनाव उपराष्ट्रपति पद पर आसीन हुई भारतीय मूल की कमला हैरिस को प्रधानमंत्री मोदी की देन बताया। उन्होंने कार्यक्रम में तीन तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं की नब्ज़ टटोली तो वहीं अपने भाषण के दौरान राम मंदिर बनाए जाने का श्रेय अपनी सरकार को देने से नहीं चूके। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को भी कुछ उदाहरण देकर दुरुस्त बताया।

कमला हैरिस मोदी की देन

उत्तर प्रदेश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुई  भारतीय मूल की  कमला हैरिस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन बताया है।

उन्होंने कहा कि आज हम दुनिया में कहीं जाते हैं तो इस बात की चर्चा होती है कि भारत से आए हो आप भारत से आए हो आदरणीय मोदी जी के क्षेत्र से आए हो… उनके देश से आए हो… परिस्थितियां बदल चुकी हैं। याद करिए 2014 से पूर्व जब देश मैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं थी कांग्रेस पार्टी की सरकार चल रही थी। कई दलों को मिलाकर के कांग्रेस पार्टी के प्रधानमंत्री जब देश को छोड़कर दूसरे देश में जाते थे तो वहां के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने रिसीव करने के लिए नहीं आता था लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश की बागडोर संभालते हैं तो कई देशों के राष्ट्रपति प्रोटोकाल तोड़ते हुए रिसीव करने एयरपोर्ट पर आने का काम करते हैं और जो आप लोगों ने आंखों से देखा होगा टेलीविजन पर लेकिन मैं आप लोगों को याद दिलाना चाहता हूं आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने जब 2014 में सत्ता संभाली कुछ समय के बाद अमेरिका में चुनाव घोषित हुआ… सब लोग अखबार के लोग लिखते थे, इंटरनेशनल मीडिया लिख रहा था कि हिलेरी क्लिंटन चुनाव जीत जाएंगी। लोग विश्लेषण कर ताज्जुब में थे ट्रंप प्रत्याशी बनकर आए हम नेता नहीं थे उद्योगपति थे व्यवसाय जगत से जुड़े थे ट्रंप ने घोषणा की कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह हम अमेरिका में शासन देंगे यानी भ्रष्टाचार और गुंडाराज को समाप्त करेंगे। उसका परिणाम क्या हुआ ट्रम्प चुनाव जीत गए और हिलेरी क्लिंटन चुनाव हार गई। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने जब दोबारा चुनाव हुआ तो अमेरिका के राष्ट्रपति भारत आए… बड़ा सम्मेलन हुआ और आदरणीय प्रधानमंत्री जब अमेरिका गए तो वहां के राष्ट्रपति महोदय ने आदरणीय प्रधानमंत्री का हाथ पकड़कर स्टेडियम में पूरा चक्कर लगाया और कहा कि भारत के लोग आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमारे साथ हैं…हम चुनाव जीतेंगे। वह चुनाव हार गए लेकिन इसका परिणाम क्या हुआ हिंदुस्तान की एक बेटी विरोधी दलों ने देखा के भारत के लोगों का आशीर्वाद मेरे मोदी जी का आशीर्वाद कहीं ट्रंप के साथ ना चला जाए तो भारत की बेटी कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति बनाने का काम किया, विरोधी दल के नेताओं ने  किया। आज मैं शुभकामनाएं देना चाहता हूं कमला हैरिस को अमेरिका के लोगों को आज उपराष्ट्रपति भारत की बेटी बनी है। हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की वजह से बनी है। अब हिंदुस्तान सपेरों का देश भालू ना चाहने वालों का देश नहीं रहा दुनिया में हमने ताकत दिखाने का काम किया है कि भारत केवल पुरानी तरह वाला नहीं बदलता भारत है।

तीन तलाक़ का मुद्दा

मंत्री  बृजेश पाठक ने  आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर  ट्रिपल तलाक  को लेकर बनाए गए कानून के जरिए  मुस्लिम  महिलाओं को  कुछ इस तरह  साधते हुए कहा,” मित्रों हम सब जानते हैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने जब सत्ता संभाली रामपुर जनपद मुस्लिम महिलाओं से भरा पड़ा है, हमारी बहनों से भरा पड़ा है। हमारी बहनें शादी करके जाती थीं… मौलवी ने शादी करा दी मौलाना साहब घर लेकर गए कुछ गुस्सा आ गया रोटी गरम नहीं आई… चाय गरम नहीं आई… कभी-कभी तो हद हो गई कि अपने सोते रहे गए जगाया नहीं, नमाज़ छूट गई और फिर दिन चला कर दिया। बहन को अधर में छोड़ दिया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कानून बनाने का काम किया यदि किसी बेटी को छोड़ा तीन तलाक कह कर के तो कानून के तहत सख्त सजा दिलाने का काम हमारी सरकार करेगी। ऐसा कानून रामपुर की बहनों को उनकी जीवन में खुशहाली लाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी लाए। पूरा देश पूरी दुनिया हर जगह कानून समाप्त हो रहा है लेकिन हिंदुस्तान में लागू है।

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का श्रेय मुख्यमंत्री योगी को

कानून मंत्री बृजेश पाठक ने अयोध्या के राम मंदिर निर्माण का पूरा श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मैनिफेस्टो जब चुनाव में मुद्दा था 500 बरस से लड़ाई चल रही थी। प्रथम नंबर पर देशभक्तों संकल्प पत्र में होता था कि हम राम मंदिर वहीं बनाएंगे अयोध्या में। विरोधी दल मजाक बना देते के रामलला हम आएंगे मंदिर यहीं बनाएंगे कहते थे तारीख नहीं बताएंगे हम लोग शरमा जाते थे… विकल्प नहीं था। लेकिन हर संकल्प पत्र में हमारा नारा होता था कि हम अयोध्या में भव्य रामलला का मंदिर बनाएंगे और क्यों नहीं बन रहा था मैं आपको बताना चाहता हूं क्योंकि पैरवी हमारे विभाग की जिम्मेदारी थी। हाई कोर्ट ने निर्णय ले लिया था 2010 में और हाई कोर्ट में जो निर्णय लिया था वह अंग्रेजी में था कुछ था उसका हिंदी में था और जब अगर सुप्रीम कोर्ट में अपील करते हैं तो सुप्रीम कोर्ट में व्यवस्था है कि सारा का सारा अंग्रेजी में ट्रांसलेट होना चाहिए और उत्तर प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी थी कि उसको ट्रांसलेट करके जमा करें तो बहस हो। मैं बधाई देना चाहता हूं आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिन्होंने तय किया कि 3 महीने के अंदर 80000 पेज ट्रांसलेट किए जाएंगे और उनको 3 महीने के अंदर माननीय सर्वोच्च न्यायालय मैं जमा करने का काम किया बहस शुरू हुई। कई जज बदल गए लेकिन प्रणाम आपके पक्ष माया राम लाला के पक्ष में आया। आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोविड-19 में भव्य राम लाला के मंदिर का शिलान्यास कर दिया। पूरी दुनिया ने देखा आज अयोध्या के बाकी और पूरी दुनिया के लोग जो भी दुनिया में भारत को जानते हैं सब लोग अयोध्या आना चाहते हैं। अयोध्या बदल रहा है वास्तव में महसूस हो रहा है कि रामलला का घर है रामलला का यहां राज पाठ है।

क़ानून व्यवस्था

मंत्री बृजेश पाठक कानून व्यवस्था को लेकर कहा,” सबसे बड़ा विषय उत्तर प्रदेश मैं कानून का राज स्थापित करना था… आजकल आप टेलीविजन में देखते होंगे कई माफिया तो उत्तर प्रदेश से बाहर जाकर छिपे हैं के अगर उत्तर प्रदेश जाएंगे तो हमारी भी ना क्या हो जाए। पहले यही माफिया इस हाईवे पर उधर से थे 10-10 और 15-15 गाड़ी और बंदूक की नाले बाहर निकली होती थीं। अगर किसी ने देख भी लिया तो वहीं उसका काम तमाम कर दिया करते थे। आज माफिया राज खत्म हुआ है उत्तर प्रदेश में जो नेटवर्क था हर क्रिमिनल का उनको बुरी तरह से…उसे हमारी सरकार ने ध्वस्त किया है, समाप्त किया है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश में कोई भी माफिया गिरोह काम नहीं कर रहा है। हमने पूरी तरह से ध्वस्त किया है समाप्त किया है संगठित माफिया गिरोह अब प्रदेश में नहीं होंगे बल व्यवस्था के आधार पर जो घटनाएं रही हैं…भाई भाई मार दिया, पति ने पत्नी को मार दिया, पड़ोसी ने पड़ोसी को मार दिया, मेंड के झगड़े, खेत के झगड़े, नाले के झगड़े और आसपास क्या हमारे जो झगड़े होते हैं। समाज में जो पर विकृतियां हमारी पर जो क्राइम हो रहे हैं हमारी सरकार चिंतित है हम किसी को नहीं छोड़ेंगे। जितनी भी घटनाएं हमने कड़ी कार्यवाही की हैं चाय हाथरस की घटना हो चाहे जो भी घटनाएं हों हमने कड़ी कार्यवाही की है। जो कहते हैं कि जाति धर्म संप्रदाय के आधार पर हमारी सरकार निर्णय लेती है… मैं पूछना चाहता हूं आपसे आप लिस्ट उठाकर देख लीजिए हमने किसी को नहीं छोड़ा है जिसने क्राइम हाथ में लिया है, जिसने अपराध किया है, जिसने कानून हाथ में लिया है और कानून तोड़ा है उसको कानून के तहत सजा देने का काम हमारी सरकार ने किया है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

उत्तराखंड: सरकार ने मुस्लिम इतिहास से जुड़े 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की

सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने...

क्या ‘सिकंदर’ सलमान खान की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही?

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर'...