रामपुर/स्वार 2 जुलाई : रामपुर की तहसील स्वार के गाँव नरपत नगर दून्दावाला के निवासियों ने मंगलवार(2 जुलाई) को पूर्व प्रधान खालिद अली के नेतृत्व में गाँव में बिजली न आने की समस्या और मगरमच्छ को पकड़वाने में वन विभाग की लापरवाही के खिलाफ स्वार तहसील परिसर में नारेबाजी की और भूख हड़ताल पर बैठे। गांव के लोगों का कहना था की उनके गाँव नरपत नगर में बिजली नाम मात्र को आती है या फिर आती ही नहीं। इतना ही नहीं गाँव के लोगों ने वहां के तालाब में आये 3 बड़े बड़े मगरमच्छों को प्रशासन द्वारा न पकड़ने की भी शिकायत की।
रामपुर के गाँव नरपत नगर के तालाब में मगरमच्छ मिलने से दहशत, भू-माफियाओं ने पाट रखा है आधा तालाब
गौरतलब है कि नरपत नगर के तालाब में पिछले कुछ महीनों से मगरमच्छ नज़र आ रहे हैं जो गाँव की मुर्ग़िया और बत्तख खा खाकर इतने बड़े हो गए कि अब इंसानों पर भी हमला करने लगे हैं। पूर्व प्रधान खालिद अली का कहना है कि मगरमच्छ ने गाँव के एक बच्चे पर हमला कर दिया था और वो बच्चे को पानी में खींच रहा था कि गाँव के लोगों ने उसको बचाया।
रामपुर में हाथियों का आतंक, संघर्ष के दौरान एक की मौत, एक ज़ख्मी
शिकायतों के बावजूद वन विभाग की कोई भी टीम मगरमच्छ पकड़ने नहीं आयी है। पूरे गाँव में देश्ट का माहौल है, बच्चे डरे हुए हैं।
रामपुर पुलिस कप्तान ने रात में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की चेकिंग