Globaltoday.in|रईस अहमद | रामपुर
तीनों आरोपी गांजे को बेचने जा रहे थे, जिन्हें मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आज तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर(Rampur) के थाना शहजादनगर नगर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है।
शहजादनगर पुलिस ने 9 किलो गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आरोपी गांजे को बेचने जा रहे थे, जिन्हें मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आज तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
जिला रामपुर के थाना शहज़ाद नगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के झुनिया मोड़ पर कुछ संदिग्ध लोग हैं। इसी सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने पूरे दलबल के साथ वहां दबिश दी और मोड़ के पास एक खंडहर मकान को घेर लिया, जहां से 3 लोग पकड़े गए।
ये भी पढ़ें:-
इन लोगों की तलाशी लेने पर इनके पास से 9 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गांजे की 87 पुड़िया बनाई गई थीं। इसके अलावा 4 पैकेट भी थे, जिनमें गांजा पैक किया गया था।
इस गांजे को ये आरोपी बेचने के लिए बाहर जाना चाहते थे लेकिन बेचने से पहले ही रामपुर पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए।
आरोपियों में एक अय्यूब है जो थाना टांडा का निवासी है, दूसरा आबिद हुसैन जो बरखेड़ा थाना भगतपुर का निवासी है और तीसरा है गुलाम नबी जो बरखेड़ा भगतपुर का निवासी है।
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने ग्लोबलटुडे को बताया,”पुलिस निरंतर अपराध और अपराधियों का नियंत्रण का काम करती है। उसी में पुलिस सुराग कशी भी करती रहती है कि कौन लोग ड्रग्स वगैरा की तस्करी करते हैं। इसी में हमारे सूचना तंत्र को यह सूचना मिली, जिसमें 3 लोग गिरफ्तार हुए हैं थाना शहजाद नगर पुलिस द्वारा। इनके कब्जे से 9 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। साक्ष्य के क्रम में विवेचना का निस्तारण किया जाएगा।