सम्भल में फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तर्ज़ पर लूट, 16 आरोपी पकड़े गए, 7 फ़रार

0
359

जनपद सम्भल के थाना असमोली में डी सी एम् शुगर मिल में फिल्म ‘स्पेशल 26’ के आधार पर फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को चूना लगाने वाले वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। असमोली पुलिस ने इस मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी फर्जी सीबीआई और आयकर अधिकारी बनकर एक साथ ‘रेड’ डालते थे और फिर लोगों को डर दिखाकर पैसे लेकर फुर्र हो जाते थे, लेकिन आज यह खुद की जाल में फंस गये.

सम्भल/राहेला अब्बास/ 28 जून: जनपद सम्भल के असमोली के डी सी एम् शुगर मिल में खुद को फर्जी सीबीआई और आयकर अधिकारी एनजीटी का अफसर बताते हुए दो दर्जन युवकों ने डीसीएम शुगर मिल असमोली में छापा मारा। दो वाहनों से पहुंचे 21 लोग मुख्य गेट पर सुरक्षा कर्मी को धमकाकर सीधे डिस्टलरी में पहुंच गए और जांच करने लगे, जबकि इस जगह पर किसी का भी आना जाना प्रतिबंधित है।

कैराना के बाद मेरठ के एक मोहल्ले में ‘मकान बिकाऊ है’ के लगे बोर्ड

मिल प्रबंधतंत्र को इसकी जानकारी हुई तो कर्मचारियों ने सभी युवकों को पकड़कर बंद कर दिया। इसके बाद सूचना पर पहुंची असमोली पुलिस वाहन को कब्जे में लेते हुए सभी लोगों को लेकर थाने आ गई।
CCTV  में क़ैद लूटेरे
CCTV में क़ैद लूटेरे
फिलहाल जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें रमेश कुमार (निवासी दिलशाद गार्डन दिल्ली), पुष्पेंद्र सिंह(निवासी ग्राम लसकरपुर शाहजहांपुर), धर्मेंद्र कुमार, हरभजन (निवासी राहुल विहार गाजियाबाद), लोकेश कुमार(निवासी पटेल नगर गाजियाबाद), गंगा सहाय(निवासी गंगा विहार दिल्ली), देवेंद्र कुमार(निवासी मोहल्ला कुरैशी अमरोहा), प्रमोद शुक्ल(निवासी मझोली थाना मझोला मुरादाबाद), जितेंद्र(निवासी वाल्मीकि कुंज पटेल नगर गाजियाबाद), कमल कुमार(निवासी अंबेडकर नगर मझोला मुरादाबाद), राजकुमार पंडित(नगला कटघर मुरादाबाद), अंकुर(सिद्धार्थ विहार विजय नगर गाजियाबाद) शामिल हैं।

करंट से मौत पर हंगामा, गुन्नौर थाने पर पथराव, पांच पुलिसकर्मी घायल

यह सभी लोग अमरोहा से चालक सरदार अहमद पुत्र मुनीम अहमद लकड़ा चुंगी और चालक नासिर पुत्र अब्दुल हमीद सराय मुहल्ला नल अमरोहा से वाहन बुक कराकर सम्भल में आए थे। इन सभी से पूछताछ जारी है।

झारखंड में तबरेज़ की लिंचिंग की खिलाफ पूरे देश में हुआ प्रदर्शन, बसपा नेता दानिश अली ने कहा कि पीएम मोदी संसद में हत्या की निंदा करते समय भी झारखंड की चुनाव नहीं भूले

उधर, चीनी मिल के सुरक्षा अधिकारी वी के यादव ने कहा कि दो वाहनों में यह लोग आए थे और सीधे डिस्टलरी में चले गए जहां जाने पर रोक है। ऐसे में इन पर शक हुआ और पूछताछ में इनके फर्जी अफसर होने की संभावना लगी। इसी आधार पर पुलिस को सूचना दी गई।