सम्भल में मरीज़ों को 108 और 102 एंबुलेंस सेवाएं नहीं मिल पा रहीं हैं। मरीज़ों को चारपाई पर उठाकर अस्पताल लाने पर लोग मजबूर हैं
Globaltoday.in
उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल(Sambhal) में 108 और 102 एंबुलेंस सेवा ठप होती हुई आ रही नजर हैं। हर रोज़, लगातार इन एंबुलेंस सेवाओं की पोल खुल रही है। यहाँ तक कि गंभीर घायलों को भी समय से एंबुलेंस(Ambulance) नहीं मिल रही है।
सोमवार को रजपुरा क्षेत्र में एक घायल को परिजन चारपाई पर डालकर अस्पताल लेकर आये थे और कल मंगल को जिला अस्पताल में ई-रिक्शा से घायल को जिला अस्पताल लाया गया क्यूंकि कई फ़ोन करने पर भी एम्बुलेंस(Ambulance) नहीं आयी।
जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में कुछ जुआरियों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल क्र दिया था। घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस को कई फोन करने के बावजूद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची। मजबूर होकर रिक्शा से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
गौरतलब है कि संभल से आए दिन ऐसी खबरे और तस्वीरें सामने आ रही हैं लेकिन संभल का स्वास्थ्य विभाग आंखें मूंदे बैठा है।