ज़ायरा वसीम के फिल्म छोड़ने के फैसले को कई फ़िल्मी हस्तियों हैरानी जताते हुए ग़लत कहा है ,वहीँ बहुत से देशवासियों ने उनके इस क़दम की सराहना भी की है
राहेला अब्बास/वेबडेस्क: दंगल गर्ल के नाम से मशहूर हुई बॉलीवुड अदाकारा ज़ायरा वसीम ने 2 दिन पहले सोशल मीडिया के जरिए फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का ऐलान करके सबको हैरान कर दिया था। ज़ायरा वसीम ने 5 साल पहले आमिर खान की फिल्म दंगल से सिर्फ 13 साल की उम्र में करियर की शुरुआत की थी और वह बहुत ही कम उम्र में मशहूर हो गई थीं।
ज़ायरा वसीम ने माना कि उन्हें कम उम्र में बहुत शोहरत मिली और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से अच्छा प्यार भी मिला और उन्होंने यहां एक अच्छा मक़ाम हासिल किया।
लेकिन ज़ायरा वसीम ने बताया कि उन्हें अब अहसास होने लगा है कि वह इस काम के लिए नहीं थीं और फिल्मो में एक्टिंग की वजह से उनका ईमान और अल्लाह से रिश्ता प्रभावित हो रहा है इसलिए अब वह फिल्म फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर रही हैं।
ज़ायरा के ऐलान के बाद कई बॉलीवुड हस्तियों ने हैरानी जताई और उसके फैसले को गलत बताया, वहीं बहुत सारे देशवासियों ने उनकी हिमायत भी की और कहा कि ज़ायरा वसीम अपनी मर्जी से जिंदगी गुजारने का हक रखती हैं।
हालांकि सायरा के मैनेजर ने यह दावा भी किया था कि बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान ज़ायरा ने नहीं किया बल्कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट हैक करके हैकर्स ने ये ऐलान किया था।
लेकिन ज़ायरा वसीम ने 2 दिन पहले साफ-साफ इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में लिख दिया कि उनका कोई भी अकाउंट हैक नहीं हुआ था, फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला उन्हीं का है। ज़ायरा वसीम की जानिब से फिल्म इंडस्ट्री छोड़े जाने पर जहां बॉलीवुड के साथ साथ देश के बहुत से लोग परेशान हैं और उन्होंने जायरा को मज़हब की बुनियाद पर फिल्म छोड़ने पर ज़ायरा वसीम को निशाना बना लिया था,वहीं एक हिंदू महासभा के प्रेसिडेंट स्वामी चक्रपाणि महाराज ने ज़ायरा फैसले की हिमायत करते हुए बॉलीवुड की हिंदू अभिनेत्रियों को उनसे सबक़ लेने का मशवरा भी दिया।
धार्मिक आस्था के लिए फिल्म अभिनेत्री जायरा द्वारा फिल्म से किनारा करना प्रसंसनीय,हिन्दू अभिनेत्रीयों को भी जायरा से लेंना चाहिए प्रेरणा-💐स्वामी चक्रपाणि महाराज-राष्ट्रीय अध्यक्ष-अखिल भारत हिन्दू महासभा pic.twitter.com/AhJlq1seNS
— Swami Chakrapani Maharaj (@SwamyChakrapani) July 1, 2019