मेरठ/उत्तर प्रदेश[परवेज़ चौहान]-उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस को चैकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहाँ लिसाड़ीगेट पुलिस ने चैकिंग के दौरान पशु लूटने वाले एक गैंग के 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इन शातिर लुटेरों पर मेरठ व आसपास के जनपदों में दर्जनों लूट के मुक़दमे दर्ज हैं। आज भी यह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे, तभी लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर रघुराज सिंह ने नाकाबंदी कर पांचों लुटेरों को गिरफ्तार कर पशुओं को बरामद किया है।
दरअसल मेरठ में एक शातिर गैंग राहगीरों को नशीला पदार्थ खिलाकर गोवंशको की लूट की वारदातों को अंजाम दिया करता था और पुलिस को इस गैंग की काफी समय से तलाश भी थी।
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने ग्लोबलटुडे को बताया कि ये गैंग शातिर क़िस्म का गैंग है और ये लूट के पशुओं को नशीला पदार्थ खिलाकर उसको देहातो में सप्लाई किया करते थे। आज भी ये भारी मात्रा में पशुओं की लूट की फिराक में लगे हुए थे। तभी एक मुख़बिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबन्दी कर 5 गौतस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से गाय,गाय के बछड़े, नशीला पदार्थ, तमंचे और लूट की वारदात को अंजाम देने के कुछ औज़ार भी बरामद किए है।