किसान संगठन कृषि कानून के वापसी के एलान को किसानों की आंशिक जीत बता रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार जब तक एमएसपी पर गारंटी कानून लागू नहीं करती और आंदोलन के दौरान शहीद किसानों को 1 करोड़ के मुआवजे की मांग पूरी नहीं करती सरकार के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।
Globaltoday.in | मुज़म्मिल दानिश | सम्भल
यूपी के सम्भल जिले में भारतीय किसान यूनियन असली गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरपाल सिंह ने नए कृषि कानून को वापस लेने के पीएम मोदी के एलान के बाद बड़ा बयान दिया है।
पीएम जो कहते हैं करते नहीं
हरपाल सिंह ने नए कृषि कानून के वापसी के एलान को किसानों की आंशिक जीत बताते हुए कहा,” सरकार जब तक एमएसपी पर गारंटी कानून लागू नहीं करती और आंदोलन के दौरान हुए शहीद किसानों को 1 करोड़ के मुआवजे की मांग पूरी नहीं करती तब तक सरकार के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि किसान पीछे नही हटेंगे क्योंकि पीएम जो कहते हैं करते नहीं और और जो करते हैं कहते नहीं।
सम्भल जिले में भारतीय किसान यूनियन असली गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरपाल सिंह ने अपना यह बयान आज प्रकाश पर्व के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नए कृषि कानून के वापसी के एलान के बाद दिया है।
जारी रहेगा किसानों का आंदोलन
किसान नेता हरपाल ने बयान देकर साफ तौर पर स्पष्ट किया है कि नए कृषि कानून की वापसी का एलान किसानों की आंशिक जीत है लेकिन जब तक सरकार नए कृषि कानून को अध्यादेश के जरिए निरस्त नहीं करती और एमएसपी पर गारंटी कानून लागू नहीं करती सरकार के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।
किसान नेता हरपाल सिंह ने यह भी कहा की सरकार किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए 700 किसानों के परिजनों के लिए 1 करोड़ के मुआवज़े और एमएसपी गारंटी कानून लागू नहीं करती किसान आंदोलन से पीछे नही हटेंगे।
भारतीय किसान यूनियन असली गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरपाल सिंह ने पी एम मोदी पर तंज़ कसते हुए कहा की पीएम मोदी ने अभी सिर्फ नए कृषि कानून को वापस लेने का एलान किया है, नया कृषि कानून रद्द नही किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं वो करते नहीं और जो करते हैं कहते नहीं।
हरपाल सिंह ने कहा कि पीएम ने देश की जनता से उनके बैंक खाते में 15 लाख की धनराशि भेजने का भी ऐलान किया था लेकिन आज तक किसी के भी बैंक खाते में 15 लाख नही पहुंचे।
- ख़ुदा ने मुझे ज़िंदा रखा क्योंकि मुझे कोई ज़रूरी काम करना था- शेख़ हसीना
- 16 साल से विचाराधीन कैदी: केरल का मुस्लिम युवक ज़करिया अभी भी UAPA के तहत जेल में
- रामपुर: वित्त वर्ष 2025-26 में जारी हुए बजट की समीक्षा बैठक का आयोजन
- Delhi Election 2025: दिल्ली में बनेगी AAP की सेक्युलर सरकार- अबू आजमी
- ट्रंप ने दोहराया गाजा प्लान, कहा- लड़ाई के अंत में इज़रायल अमेरिका को सौंप देगा क्षेत्र
- अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अवैध प्रवासी भारतीयों का विमान पहुंचा अमृतसर, 104 लोग थे सवार
- नेतन्याहू ने ट्रंप को गोल्डन पेजर उपहार में दिया, ट्रंप ने लेबनान में पेजर विस्फोट की प्रशंसा की
- सिंगापुर ने नस्लीय सद्भाव बनाए रखने के लिए कानून पारित किया
- Delhi Exit Poll 2025: एग्जिट पोल में दिल्ली में ‘मोदी मैजिक’, सरकार बनाने से चूके केजरीवाल !