Delhi Election: ऐसे कौन से राज़ इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में छुपे हैं जिससे पूरी की पूरी भाजपा घबराई हुई है: सौरभ भारद्वाज

Date:

लोकसभा चुनाव में मोदी जी पर बनी फिल्म का विरोध चुनाव आयोग ने क्यों नहीं किया था? : सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली, 18 जनवरी: पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि पिछले दो ढाई साल में हम सब ने वह देखा जो पूरी दुनिया में कहीं नहीं देखा गया होगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार जिसके पास बहुत बड़ा बहुमत है, जो खुद को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बताती है, उस केंद्र की सरकार ने कैसे एक छोटी सी पार्टी को कुचलने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि कुछ फिल्म निर्माता ने एक डॉक्युमेंट्री मूवी बनाई है, जिसमें यह दिखाया गया है, कि आखिर वह क्या कारण थे, जिसकी वजह से एक छोटी सी आम आदमी पार्टी को केंद्र की सत्ता में बैठी भाजपा द्वारा कुचलना की साजिश की गई।

उन्होंने बताया कि हमने ऐसा सुना है, कि इस फिल्म में बताया गया है, कि आखिर आम आदमी पार्टी के नेताओं और मंत्रियों को गिरफ्तार करने के पीछे क्या-क्या षड्यंत्र किए गए, उस षड्यंत्र में कौन-कौन शामिल थे और किन-किन परिस्थितियों में आम आदमी पार्टी के नेताओं और मंत्रियों को जेल में रखा गया, उन्हें प्रताड़ित किया गया और उन्हें तोड़ने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि आखिर ऐसे कौन से राज़ इस फिल्म के द्वारा खुलने वाले थे, कि भाजपा शासित केंद्र सरकार इतना तिलमिला गई है ।

केजरीवाल की एक और गारंटी, ‘‘आप‘’ की सरकार बनने पर किराएदारों को भी देंगे मुफ्त बिजली और पानी

दिल्ली वालों ने केजरीवाल को हमेशा प्यार दिया, इस बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज कराएंगे: भगवंत मान

केजरीवाल की गारंटी, दिल्ली में ‘‘आप’’ सरकार फिर बनने पर छात्रों को बसों में मुफ़्त सफर और दिल्ली मेट्रो में रियायत मिलेगी


सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह बड़ी ही विचित्र बात है, कि कुछ निजी फिल्म निर्माताओ ने एक डॉक्युमेंट्री फिल्म बनाई और उस फिल्म की निजी स्क्रीनिंग के लिए उन लोगों ने कुछ निजी लोगों को, कुछ आम आदमी पार्टी के लोगों को तथा कुछ मीडिया के साथियों को बुलाया। उन्होंने कहा कि आखिर भाजपा शासित केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को इस फिल्म से ऐसी क्या घबराहट हुई, कि फिल्म की स्क्रीनिंग को रोकने के लिए पुलिस एवं सीआरपीएफ की पूरी बटालियन को भेजना पड़ा।

Hind Guru
Advertisement

उन्होंने कहा कि यह समझ के बिल्कुल परे है, कि वह चुनाव आयोग जो भाजपा (BJP) के नेताओं द्वारा किए जा रहे गैर संवैधानिक कृत्यों को नहीं देख पाता है, खुलेआम भाजपा के नेता प्रवेश वर्मा पैसे बांट रहे हैं, जूते बांट रहे हैं, साड़ियां बाटी जा रही हैं, मीडिया में खबरें चल रही हैं, अखबारों में खबरें छप रही हैं और मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव जी उन बातों का सबूत मांगते हैं, चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बनकर बैठ जाता है, वही चुनाव आयोग एक निजी फिल्म निर्माता द्वारा बनाई गई डॉक्युमेंट्री मूवी को रुकवाने के लिए पुरी की पूरी सीआरपीएफ की बटालियन और पुलिस को लेकर पहुंच जाता है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी जी पर भी एक फिल्म बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि हम जानना चाहते हैं, क्या उस फिल्म को बनाने से पहले चुनाव आयोग से अनुमति ली गई थी? क्या सिनेमाघरों में उस फिल्म को दिखाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा अनुमति दी गई थी? उन्होंने कहा कि आखिर ऐसे कौन से राज़ हैं, जो इस फिल्म के चल जाने से खुल जाते। आखिर भारतीय जनता पार्टी के वह कौन से षड्यंत्र हैं जो इस फिल्म के रिलीज हो जाने से जनता के सामने आ जाते। मीडिया के माध्यम से सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पूरी आम आदमी पार्टी इस बात की इच्छुक है, कि यह फिल्म दिल्ली और देश की जनता को दिखाई जाए, ताकि लोगों को पता चल सके, कि आखिर इस फिल्म में ऐसी कौन से विस्फोटक राज़ छुपे हुए हैं, जिसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित

पीटीआई प्रमुख और विपक्षी नेता इमरान खान को अगस्त...

ईरान के सर्वोच्च नेता ने ट्रम्प की बमबारी की धमकी पर जवाब दे दिया

ईरान पर बमबारी करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प...