उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में 4 दिन पूर्व पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि पूर्व प्रधान गोली लगने से घायल हो गया था। इस घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को अगले दिन मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
अब एक बार फिर अन्य आरोपियों में से दो की पुलिस से मुठभेड़ हुई है जिसके बाद फिर पुलिस की गोली लगने से दो आरोपी घायल हो गए हैं। लोगों हिरासत में लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूरा मामला क्या है ?
जनपद रामपुर के थाना टांडा क्षेत्र के गांव लालपुर में पुरानी रंजिश के चलते 4 दिन पहले हमलावरों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया था जबकि इस घटना में पूर्व प्रधान हारून घायल हो गया था।
इस हत्याकांड के बाद पूर्व प्रधान पक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई जिसमें 8 लोगों के नाम प्रकाश में आए। इन्हीं में से दो लोग वारदात के समय अन्य के एक मामले में जेल में बंद थे जिसके बाद उन पर घटना की साजिश का मामला दर्ज हुआ था।
पुलिस को हत्या आरोपियों की तलाश थी जिनमें से अगले दिन दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था। यह दोनों ही अभियुक्त पुलिस की गोली लगने से घायल हुए थे।
ठीक इसी प्रकार ही पुलिस ने इसी मामले से जुड़े दो अन्य आरोपियों नाजिम एवं रियाज के साथ मुठभेड़ का दावा करते हुए जवाबी कार्यवाही में उन दोनों के गोली लगने से घायल होने की बात स्वीकार की है जबकि उनके दो अन्य साथियों दानिश एवं नादिर के मौके से फरार होने की दास्तां भी बयान की है।
बरहाल पुलिस ने दोनों घायल आरोपियों को हिरासत में लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह के मुताबिक 12 अप्रैल को पूर्व प्रधान हारुन पर कुछ बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े गोली चला दी गई थी हारून के भतीजे वसीम उन्हें बचाने आए तो वह भी घायल हो गए और उनकी मौके पर मौत हो गई इस प्रकार से हारून पूर्व प्रधान घायल हो गए थे और उनके भतीजे वसीम की मौके पर मौत हो गई थी यह बदमाशों द्वारा खुली चुनौती थी और दिनदहाड़े गांव में फायरिंग की गई थी इसमें 5 लोग नामजद किए गए थे और दो अज्ञात थे जो मौके पर दिखाए गए थे और दो 120 बी के अभियुक्त बनाए गए थे।
जिन पांच लोगो को नामजद किया गया था उनके नाम थे दानिश, रियाज, नाजिम, राहत और हारून, पुलिस द्वारा तक प्रदर्शित घटना के दिन ही राहत और हारुन जो नामजद अभियुक्त थे उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया था यह दोनों अभियुक्त सऊदी अरब भागने की फिराक में थे घटना को अंजाम देने के बाद जब इन्हे दिल्ली से लेकर आया जा रहा था तो टांडा क्षेत्र में कोसी नदी के किनारे इन्हे स्वच्छ के बहाने से उतरे और भागने का प्रयास किया पुलिस को इन्हें गिरफ्तार करने के लिए और रोकने के लिए गोली चलानी पड़ी यह दोनों लोग घायल हो गए इन्होंने पूछताछ पर बताया था कि घटना में इनके साथ नादिर, शरीफ और इमरान भी शामिल रहे हैं इस प्रकार से इस घटना में 8 लोग मौके पर विवेचना के दौरान आए 8 मौके पर थे। आज थाना अध्यक्ष टांडा गौरव सिंह यादव को सूचना प्राप्त हुई कि जो नामजद अभियुक्त थे दानिश, नादिर, नाजिम और रियाज ये चारो अभियुक्त मुरादाबाद की तरफ से टांडा क्षेत्र में आएंगे और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है इस पर उन्होंने थाना अध्यक्ष स्वार को भी सूचित किया और थाना अध्यक्ष टांडा अपनी टीम के साथ मुरादाबाद बॉर्डर पर डट गए उधर से दो मोटरसाइकिल पर चार आदमी आते हुए दिखाई दिए उन्हें रुकने का इशारा किया गया उन्होंने रोकी नहीं मोटरसाइकिल और पुलिस पर फायरिंग करने लगे जवाबी फायरिंग में नाजिम और रियाज़ पुलिस की गोली से घायल हो गए और गिर गए इन्हें में मोटरसाइकिल के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया दानिश और नादिर भागने में फरार हो गए।
- मनोज कुमार : एक युग का अंत
- Waqf Amendment Bill 2025: जयंत चौधरी के वक्फ बिल का समर्थन करने पर RLD में बगावत, इस नेता ने दिया इस्तीफा
- Tariff war: चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाया
- The Waqf Bill is a highly condemnable move that paves the way for legislative discrimination against Muslims: Syed Sadatullah Husaini
- उत्तराखंड: सरकार ने मुस्लिम इतिहास से जुड़े 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की
- क्या ‘सिकंदर’ सलमान खान की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही?
- दुबई: ईद पर मज़दूरों के लिए अनोखा ईद मिलन, ईदी में कारें और सोने की ईंटें दी गईं
- गुजरात में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 17 लोगों की मौत
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित