Globaltoday.in | गुलरेज़ खान | बरेली
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी का आज बरेली पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। चक्र हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए जमाल सिद्दीकी ने कहा यूनिफार्म सिविल कोड आता है तो जो आम मुसलमान है या जो मॉडर्न मुसलमान है उन्हें कोई परेशानी नहीं है। परेशानी उन मुसलमानों को है जो चार शादियां करते हैं। सभी मुसलमानों को यूनिफॉर्म सिविल कोड का स्वागत करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिन बहनों का शोषण होता था उनका शोषण बंद होगा और जो मुसलमान चार शादी करता है तकलीफ उसी को हो रही है।
यूनिफॉर्म सिविल कोड का सबसे ज्यादा फायदा हैदराबाद में होगा
यूनिफॉर्म सिविल कोड का सबसे ज्यादा फायदा हैदराबाद में होगा। हैदराबाद में शेख आते थे छोटी लड़कियों को साथ शादी करते थे। 4 महीने या 5 महीने साथ रखते थे, फिर छोड़ देते थे। उसके बाद शेख छोड़कर चले जाते थे यूनिफार्म सिविल कोड से उन बच्चियों को फायदा मिलेगा और ऐसे शेखों को सजा दिला सकेगी।
ओवैसी जी देश को फिर से बांटना चाहते हैं
बीजेपी नेता जमाल सिद्दीकी ने ओवैसी पर हमला करते हुए कहा कि ओवैसी अपनी कुर्सी को बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी का विरोध करते हैं। ओवैसी जी जिन्ना के मंसूबों पर चलकर देश को फिर से बांटना चाहते हैं जिन्ना के समर्थक सब पाकिस्तान चले गए।
जमाल सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री योगी की तारीफ़ करते हुए कहा कि योगीराज मोदी राज में सबसे सुरक्षित अगर है तो वह अल्पसंख्यक समाज है। भारत के अलावा अन्य देशों में मुसलमानो की कोई कुछ सुरक्षा नहीं है। भारत में मुसलमान पूर्ण सुरक्षित है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अल्पसंख्यकों की भलाई के लिए बेहतर योजनाएं चला रहे हैं।
विपक्ष डर दिखाओ वोट पाओ की नीति चलाता था
जमाल सिद्दीकी ने कहा कि पहले विपक्ष डर दिखाओ वोट पाओ की नीति चलाता था लेकिन अब विपक्ष की नीति फेल होती जा रही है। 15% अल्पसंख्यक समाज ने भाजपा को वोट दिया है और मैं अल्पसंख्यक समाज से अपील करता हूं कि भाजपा को मजबूत करें, जो डर दिखाकर वोट लेता को दूर भगाएं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संगीत सोम इस देश के नागरिक हैं, वह कुछ भी कह सकते हैं। अल्पसंख्यक समाज को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को देखना चाहिए कि प्रथम नागरिक से लेकर अंतिम नागरिक तक सरकार की सारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।
आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। अखिलेश यादव जी या ओवैसी, ये मुसलमानों को डरा कर वोट लेते हैं। मुसलमान अब समझ गया है और वह अब भाजपा से जुड़ रहा है और आगे बहुत तेजी से जुड़ेगा, विपक्ष खाली हाथ जाएगा। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनीस अंसारी भी उपस्थित रहे।
- रामपुर: सभासद प्रतिनिधि को मरम्मत कार्य पड़ा भारी, दबंगों ने जमकर पीटा, एफआईआर हुई दर्ज
- इजरायल ने गाजा युद्ध विराम बढ़ाने के अमेरिकी प्रस्ताव को स्वीकार किया, रमज़ान में नहीं होगा हमला
- ओवैसी के योगी पर हमले के बाद भाजपा ने किया पलटवार, उर्दू को लेकर बढ़ा विवाद
- Ramadan 2025: भारत में रमज़ान का पाक महीना कल से शुरू
- अमेरिका ने इजरायल को 3 अरब डॉलर के हथियार और बुलडोजर बेचने को मंजूरी दी
- Trump-Zelensky Clash: व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ तीखी बहस पर जेलेंस्की ने क्या कहा?
- Trump-Zelensky Clash: ज़ेलेंस्की ने अमेरिका की बेइज़्ज़ती की, वह शांति के लिए तैयार नहीं हैं: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प
- जहान-ए-खुसरो’ के आयोजन में हिंदुस्तान की माटी की खुशबू: पीएम मोदी
- Ramadan Mubarak: सऊदी अरब में रमजान का चांद दिखा, कल रखा जाएगा पहला रोज़ा