सोनू रिक्शा चालक द्वारा ई-रिक्शा में छूटे साढे 4 लाख रुपये का सोना सकुशल लौटाने ने पर एसपी सिटी ने किया स्वागत

Date:

सोनू रिक्शा चालक द्वारा ई-रिक्शा में छूटे साढे 4 लाख रुपये का सोना सकुशल लौटाने ने पर एसपी सिटी ने किया स्वागत

Sonu Rickshaw wala
सोनू रिक्शा वाला जिसने ईमानदारी की मिसाल क़ायम की,एस पी सिटी को रिक्शा में घुमाते हुए

ग्लोबलटुडे न्यूज़/मेरठ[परवेज़ चौहान]: अमृतसर के व्यापारी भगिन्दर सिंह पंजाब से मेरठ में सोने का कारोबार करते हैं। 3 दिन पूर्व इसी सिलसिले में वो मेरठ आये थे। मेरठ पहुंचकर व्यापारी और उसके बेटे ने पंजाब ज्वैलरसे सोना खरीदा और बेगम पुल चौराहे से एक ई-रिक्शा सराफा बाजार मार्केट के लिए किया। व्यापारी जब रिक्शा से उतरा तो उसने देखा कि उसका सोने से भरा बैग ई-रिक्शा में ही छूट गया और रिक्शा वाला जा चुका था।
Sonu Riksha Wala and Police
पुलिस और व्यापारी ने सोनू रिक्शा वाले को दिया इनाम

फिर क्या था व्यापारी और उसके बेटे के तो होश उड़ गए। तभी उसने थाना सदर बाढ़ क्षेत्र को पूरी घटना की जानकारी दी और अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई। तभी मौके पर पहुंचे एक सिपाही ने इस पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज निकाल कर छानबीन की तो पता चला कि जिस बैग में डेढ़ सौ ग्राम सोना रखा हुआ था बैटरी रिक्शा में ही छूट चुका था। ई-रिक्शा के नंबरों के आधार पर व्यापारी रिक्शा मालिक तक पहुँचा गया। जब वहां से ई-रिक्शा चालक का पता किया तो पता लगा कि ई-रिक्शा चालक सोनू अपनी ईमानदारी दिखाते हुए पहले से ही व्यापारियों को ढूंढने में लगा हुआ था। जिसमें की ई-रिक्शा चालक सोनू ने व्यापारी का बैग सकुशल लौटा दिया। व्यापारी का कहना है कि रिक्शा चालक की ईमानदारी पर हमें गर्व है। वहीं बरामद माल की मौजूदगी पुलिस द्वारा एसपी सिटी कार्यालय में कराई गई, जहां मेरठ एसपी सिटी अखिलेश नारायण ने भी ई-रिक्शा चालक व सिपाही की सराहना करते हुए पीठ थपथपाई और बुके देकर दोनों का स्वागत किया। इसके साथ ही ई-रिक्शा चालक सोनू ने एसपीसिटी को अपनी रिक्शा में बिठाकर चक्कर लगाते हुए अपनी इच्छा पूर्ण की।

ये भी पढ़ें:-

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल

शुक्रवार को थाईलैंड और म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया,...

अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए

अलीगढ़: अलीगढ़ के चिलकोरा गांव में 100 से अधिक...

होली के दौरान प्रतिबंधों के बाद, पुलिस ने संभल में ईद पर नए प्रतिबंध लगाए

पुलिस द्वारा ईद के दौरान अत्रिरिक्त पुलिस बल भी...