उत्तर प्रदेश/अलीगढ़(मुजम्मिल दानिश): उत्तर प्रदेश प्रदेश के जनपद संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर शफीक़ुर्रेहमान बर्क ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अंदर लगे अल्लाह हू अकबर के नारे पर बयान देते हुए कहा कि वे भी खुशी बना रहे थे और यह भी खुशी मना रहे थे, हो सकता है खुशी में…जज्बात में आकर नारे तकबीर अल्लाहू अकबर नारे लगे हों, ऐसी कोई सेंस नहीं है इस मौके पर और यह नारा. इस नारे का मतलब यह है कि अल्लाह सबसे बड़ा है कि जो हमको पैदा करने वाला सबसे बड़ा ही है। उन्होंने कहा कि ऐसे मजहबी नारे की कोई जरूरत नहीं है।
साथ ही उन्होंने कहा कि मुसलमानों को डराने के लिए सारे हिंदुस्तान का प्रशासन एक हो जाता है, लेकिन इस पर कानून कार्रवाई की जरूरत है ऐसा कोई लोगों ने गुनाह नहीं किया।
बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री संभल सांसद डॉक्टर सभी को रहमान बर्क ने चुटकी लेते हुए कहा कि आने वाले 2024 का चुनाव मोदी जी का है, उन्हीं से हल करा लें और मोदी जी बागेश्वर धाम बाबा से ऐलान करा ले फिर बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर सांसद वर्क ने आगे कहा कि जिस तरह कि वह समस्याएं दूर कर रहे हैं सुना है देश में इतनी समस्या है उनका भी हल करें जिससे कि कोई दिक्कत ना हो यह सब यहां नंबर 1 नंबर 2 के लोग रहते हैं सब जानते हैं क्या करते हैं क्या कैसे कर रहे हैं।
- हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल, ईरान के खामेनेई ने कहा- लड़ाई जारी रहेगी
- ट्रंप, मेलोनी और मोदी को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया जाता है: इतालवी पीएम ने ऐसा क्यों कहा?
- विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी भारतीय भाषाओं को एक-दूसरे के क़रीब आना होगा: डॉ. शम्स इक़बाल
- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत, दिग्गजों ने दी बधाई
- इजरायली कैदियों की रिहाई के बावजूद नेतन्याहू ने 620 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई को रोका, हमास की प्रतिक्रिया