बीजेपी के इस नेता ने कहा “साइकिल वाला बटन दबाकर मोदी जी को जिता देना”

Date:

अशोक वाजपेयी
अशोक वाजपेयी-Image credit twitter.com

लोकसभा चुनाव 2019 – बीजेपी के नेता ने कहा “साइकिल वाला बटन दबाकर मोदी जी को जिता देना”

ग्लोबलटुडे/वेबडेस्क: बीजेपी के नेता अशोक वाजपेयी का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे वो हरदोई में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि साइकिल का बटन दबाकर मोदी जी को एक बार फिर से पीएम बनाएं।
कहा जा रहा है कि बीजेपी नेता की जुबान फिसल गई और उन्होंने लोगों ने कहा कि साइकिल का बटन दबाकर मोदी जी को एक बार फिर से पीएम बनाएं।
इतवार को हरदोई में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए अशोक वाजपेयी ने कहा कि, ‘…29 अप्रैल को सवेरे से बूथ पर वोट डालने पहुंचना, साइकिल वाला बटन दबाकर मोदी जी को जिता देना…।’

अशोक वाजपेयी यहाँ हरदोई से बीजेपी के प्रत्याशी जय प्रकाश रावत के समर्थन में प्रचार कर रह थे।
गौरतलब है कि अशोक वाजपेयी एक लंबे समय तक समाजवादी पार्टी में रहे हैं और कुछ रोज़ पहले ही वो बीजेपी में शामिल हुए हैं।


Deepak Singh | दीपक सिंह
@author_deepak के ट्वविटर हैंडल से अशोक वाजपेयी का ये वीडियो बहुत तेज़ी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहो रहा है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

रूस ने अफगान तालिबान को आतंकवादी संगठनों की सूची से हटाया

मॉस्को: रूस ने अफगान तालिबान को आतंकवादी संगठनों की...

अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू, अब 24 घंटे अपने पास रखने होंगे ये कागजात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने एक नया...

रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित

रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन की एक साधारण सभा कल...