कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक के जिन विधानसभा से गुजरी थी, उन 20 सीटों में 15 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है, जबकि बीजेपी को सिर्फ 2 सीट ही हाथ लगी हैं। वहीं जेडीएस के खाते में 3 सीटें आई हैं।
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने कमाल कर दिखाया है। अब तक 133 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। यूँ तो कई हिस्सों में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी, लेकिन सबसे ज्यादा बीजेपी की जिन सीटों पर किरकिरी हो रही है, उनमें वो सीटें शामिल हैं जहां से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा गुजरी थी।
इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश का बड़ा बयान आया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कर्नाटक में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की रूट वाली सीटों पर कांग्रेस को बड़ी कामयाबी मिली है।
कर्नाटक में 30 सितंबर 2022 से 19 अक्टूबर 2022 तक कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 20 दिनों में 511 किलोमीटर का सफर तय किया था। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इन सात जिलों की 20 सीटों के नतीजे ट्वीट कर साझा किए हैं। दावा किया गया है कि 20 सीटों में 15 कांग्रेस ने जीत ली हैं, जबकि 2018 में इन 20 सीटों में केवल 5 ही कांग्रेस के खाते में आई थी। 20 में से बीजेपी ने महज 2 सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं जेडीएस 3 सीटों पर जीती है।
जयराम रमेश की ओर से साझा की गई लिस्ट के मुताबिक, बेल्लारी जिले की 2 सीटें (बेल्लारी-एसटी और बेल्लारी सिटी), चामराजनगर जिले की 1 सीट (गुंडलूपेट), चित्रदुर्ग जिले की 3 सीटें (चल्लकेरे-एसटी, हिरियूर, मोलाकलमुरु-एसटी), मांड्या जिले की 3 सीटें (मेलुकोटे, नागमंगला, श्रीरंगपटना), मैसूर की 3 सीटें (नंजनगुड-एससी, नरसिम्हाराजा, वरुणा), रायचूर जिले की 1 सीट (रायचूर रूरल-एसटी) और तुमकुरु जिले की 2 सीटें (गुब्बी और सिरा) कांग्रेस ने जीत ली हैं।
- मुस्लिम नेताओं और बुद्धिजीवियों ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए मुस्लिम सांसदों से एकजुटता की अपील की
- Rampur: आम आदमी पार्टी ने किया नई जिला कमेटी का गठन
- मनोज कुमार : एक युग का अंत
- Waqf Amendment Bill: जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने वक्फ बिल के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, जलाईं प्रतियां
- Waqf Amendment Bill 2025: जयंत चौधरी के वक्फ बिल का समर्थन करने पर RLD में बगावत, इस नेता ने दिया इस्तीफा
- Tariff war: चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाया