“तू तड़ाक मत बोलना इंस्पेक्टर साहब, बता दे रहा हूं, मेरठ की भाषा मेरठ में दिखाना, यहाँ नही चलेगी”
उत्तर प्रदेश/संभल(मुजम्मिल दानिश): संभल जनपद में एक भाजपा नेता द्वारा कोतवाली में बैठकर इंस्पेक्टर को हड़काते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
पूर्व की सपा सरकार में नेताओ की दबंगई के वीडियो सामने आना तो आम बात थी। थानों में घुस कर स्थानीय सपा नेता पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को हड़काते रहते थे, जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश की जनता ने सपा को हटा कर भाजपा को दूसरी बार सत्ता में आने का मौका दिया। लेकिन अब उसी तरह के रंग भाजपा के नेताओ ने भी दिखाने शुरू कर दिए हैं।
ताजा मामला उस समय संभल की चंदौसी कोतवाली से सामने आया जब भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष विशाल चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।
दरअसल आपको बताते चलें कि हाल ही में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए संभल पहुँचे थे, जहां पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि जिले के अधिकरियों को निर्देश दिया गया है कि महीने में एक भाजपा से जुड़े पदाधिकारियों द्वारा बताई जा रही समस्याओं को सुना करें।
अब विशाल चौहान के इस वीडियो के वायरल होने से ऐसा ही लगता है कि भाजपा नेता विशाल चौहान अपने दर्जनों समर्थकों के साथ चंदौसी कोतवाली पहुँचे थे और इंस्पेक्टर द्वारा उनके मन मुताबिक काम नही करने के चलते भाजपा नेता ने अपने कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में ही इंस्पेक्टर साहब को जमकर हड़काया है। भाजपा नेता का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
- म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल
- अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए
- तमिलनाडु सरकार ने वक्फ बिल के खिलाफ प्रस्ताव पास किया, CM स्टालिन ने केंद्र सरकार से की ये मांग
- होली के दौरान प्रतिबंधों के बाद, पुलिस ने संभल में ईद पर नए प्रतिबंध लगाए
- बिल गेट्स की भविष्य के बारे में आश्चर्यजनक भविष्यवाणी
- Police Intensifies Crackdown Against Banned Seperatist Organization In North Kashmir