Globaltoday.in|मोहसिन खान|रामपुर
उत्तर प्रदेश में बरेली जोन के ए.डी.जी(ADG) अविनाश चंद्रा(Avinash Chandra) आज सज्जादा नशीन शाह फरहत अहमद जमाली के आह्वान पर रामपुर(Rampur) की जामा मस्जिद पहुँचे ओर 21 दिसम्बर की हुई घटना को लेकर रामपुर के उल्माए इकराम से मुलाकात की।
इस दौरान शाह फरहत अहमद जमाली ने ए डी जी से निर्दोष लोगों को जेल से रिहा करने और बेकसूरों के एफआईआर से नाम निकाले जाने की मांग की। शहर काज़ी खुशनूद मियां ने गरीब और बेक़सूर लोगों को भेजे गए वसूली के नोटिस भी वापिस लेने की बात कही।
ए.डी.जी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी निर्दोष के साथ अन्याय नही किया जाएगा। उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील भी की। इस दौरान मज़ार हाफिज़ शाह जमालुल्लाह रह० के सज्जादा नशीन शाह फरहत अहमद जमाली, काज़ी ए शहर खुशनूद मियां, मुफ़्ती ए शहर मेहबूब अली, मुकर्रम रज़ा खां इनायती,असलम जावेद क़ासमी, मौलाना सय्यद मोहम्मद ज़मा बाकरी आदि मौजूद रहे।
- Fire Broke Out In GMC Rajouri, No Major Damage Or Loss Of Life
- अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर हूती आगे भी हमले करते हैं तो ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे
- वक्फ संशोधन बिल हमें मंजूर नहीं, सरकार बिल को रद्द करे: मुस्तफा हुसैन
- वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ जंतर-मंतर पर मुसलामानों का ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने देशव्यापी अभियान चलाने का संकल्प लिया
- WAQF: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ कल दिल्ली के जंतर-मंतर पर मुसलमानों का विरोध प्रदर्शन