Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर
उत्तर प्रदेश के ज़िला रामपुर (Rampur) में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। रामपुर पुलिस ने चोरी की 10 मोटरसाइकिलों के साथ 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
इन चारों के क़ब्ज़े से अवैध तमंचा और चाकू भी बरामद हुए हैं। पुलिस अब इन चारों आरोपियों से पूछताछ में लगी है कि इन्होंने यह मोटरसाइकिल कहां कहां से चुराई थीं और साथ ही पुलिस इन चारों के आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।
बरहाल यह पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है। गिरफ्तार किए गए चारों बदमाश शाहिद, मुन्ना, आसू और वसी हैं।
वहीं इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने हमारे संवाददाता को बताया कि इन चारों के पास से कुछ फर्जी नंबर प्लेट, कुछ फर्जी आधार कार्ड भी और इनके कब्जे से नाजायज़ तमंचा भी बरामद हुआ है।
बरामदगी के आधार पर थाना गंज पुलिस ने इनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है और आगे विवेचना की कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा और आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित
- ईरान के सर्वोच्च नेता ने ट्रम्प की बमबारी की धमकी पर जवाब दे दिया
- वेनिस में होगी अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस और उनकी पार्टनर लॉरेन सांचेज़ की शादी
- देशभर में ईद का जश्न, मस्जिदों में जुटी नमाजियों की भीड़, गले मिलकर एक दूसरे को दी ईद की बधाई
- आईसीसी के गिरफ्तारी वारंट के बावजूद इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू हंगरी का दौरा करेंगे