रामपुर: आज आम आदमी पार्टी रामपुर के ज़िला कार्यालय पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तजिंदर सिंह विर्क एवं ज़िले के सभी वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फैसल खान लाला, मामून शाह खां सहित सभी ने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता फैसल खान लाला ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी आम आदमी पार्टी कार्यालय पर ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया था क्योंकि ईद का त्यौहार मोहब्बत,अमन-चैन और भाईचारे का पैगाम देता है। इसी सिलसिले में आज सभी धर्मों के लोगों ने इस समारोह में हिस्सा लिया है। यहाँ मौजूद सभी लोगों ने फिर एक बार इस नफरत भरे माहौल में हिंदू-मुस्लिम एकता को सहेजने और भाईचारे को सलामत रखने के लिए एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

इस मौके पर आयुष जौहरी,आदित्य शर्मा,महेश सैनी, नगर अध्यक्ष रय्यान खां,अबदुल समद,मामून खां,सभासद मोहम्मद यासीन उर्फ गुड्डू, सभासद मौहम्मद ज़फ़र,सभासद सरफराज़ अली गुड्डू, सभासद हबीब अहमद,अनसब नज़ील,मोहम्मद फैसल,मुजफ्फर खां, वासिफ खां, आलमगीर, वाहिद अली,अबदुल समद,फज़ले अली, अमीन खां,फैसल मियां,नासिर हुसैन,शिराज़ जमील खां,समद खां,फैज़ान खां,आदि मौजूद रहे।
- आईपीएस अधिकारी नूरुल हुदा ने वक्फ कानून के विरोध में अपनी नौकरी से इस्तीफा दिया
- Search, Seizure in Baramulla in connection With Muslim League (Masrat Alam Faction) Activities: Police
- यमन के बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमलों में कम से कम 38 लोग मारे गए, 100 से अधिक घायल: रिपोर्ट
- अफगान तालिबान ने अमेरिकी सेना द्वारा छोड़े गए 500,000 हथियार आतंकवादियों को बेचे: ब्रिटिश मीडिया
- संभल हिंसा: SIT ने संभल हिंसा मामले में दाखिल की चार्जशीट..कहा फायरिंग का मकसद दहशत फैलाना
- रूस ने अफगान तालिबान को आतंकवादी संगठनों की सूची से हटाया