आईजी ने थानाध्यक्ष और 4 सिपाहियों को किया लाइन हाज़िर

Date:

Globaltoday.in| रईस अहमद | रामपुर

ज़िला रामपुर में कुछ दिन पहले एक सिपाही ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया था। जिस पर पीड़ित विवाहिता ने थाना पटवाई में आरोपी सिपाही के खिलाफ एफआईआर(FIR) दर्ज कराई थी।

इस मामले पर हर दिन एक नया मोड़ आ रहा है। विवाहिता के एफआईआर लिखवाने के बाद उसके पति पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा था। जिसके चलते विवाहिता ने ज़हर खाकर जान देने की कोशिश की थी जिस पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

आज इस मामले पर आईजी(IG) रमित शर्मा (Ramit Sharma) ने संज्ञान लिया और आईजी रमित शर्मा खुद अस्पताल पहुंचे।

उन्होंने दुष्कर्म पीड़िता और उसके पति से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने तुरन्त एक्शन लिया और थाना पटवाई के थानाध्यक्ष और चार सिपाहियों को इस मामले में लाइन हाजिर भी किया और उच्च अधिकारियों से इस मामले की जांच करने को कहा।

क्या था पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के थाना पटवाई क्षेत्र के जिवाई कदीम गांव में आज से कुछ दिन पहले एक विवाहिता के साथ थाना पटवाई के सिपाही ने दुष्कर्म किया था और दुष्कर्म कर वीडियो बना ली थी।

वीडियो के आधार पर वह विवाहिता को ब्लैकमेल करता था और उस से अवैध संबंध बनाता था। महिला ने हिम्मत जुटा ते हुए इस घटना के बारे में अपने पति को बताया।

उसके पति ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज की। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना पटवाई में 14 अक्टूबर को सिपाही अमित कुमार के खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ था। जिसमें सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

विवाहिता के पति पर कुछ लोग समझौते के दबाव बना रहे थे, जिसके चलते विवाहिता ने जहर खाकर जान देने की भी कोशिश की। पीड़िता का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

उत्तराखंड: सरकार ने मुस्लिम इतिहास से जुड़े 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की

सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने...

क्या ‘सिकंदर’ सलमान खान की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही?

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर'...