जनपद रामपुर में एक गांव ऐसा है जहां पर पिछले 50 साल से नहीं दर्ज हुआ है कोई भी मामला। पहले तो इस गांव में कोई विवाद ही नहीं होता है अगर विवाद कोई होता भी है तो आपस में गाँव के बुजुर्ग बैठकर उसको निपटा लेते हैं।
Globaltoday.in | शहबाज़ मलिक | रामपुर
जनपद रामपुर (Rampur) के थाना भोट क्षेत्र में ग्राम पंचायत संकरा का गांव कल्यानपुर है। इस गांव की खासियत यह है कि पिछले 50 सालों से इस गांव में कोई भी विवाद नहीं हुआ है और ना ही इसका कोई भी विवाद थाने में दर्ज हुआ है। जी हां जनपद रामपुर का यह ऐसा पहला एकलौता गांव है जिसका कोई भी विवाद थाने में दर्ज नहीं हुआ है। कल्यानपुर (Kalyanpur) गांव में रंगरेज जाति के लोग रहते हैं। लगभग 400 लोगों की आबादी का यह गांव है। इस गाँव मे वेसे तो कोई विवाद होता नही है अगर कोई विवाद होता भी है तो गांव के लोग आपस में बैठकर इसको निपटा लेते हैं। थाने में आज तक कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है।
ग्लोबलटुडे(Globaltoday) के संवाददाता ने गांव जाकर वहां के बुजुर्ग लोगों से बात की कि किस तरह से इस गांव के लोगों का रहन सहन है और झगड़ा नहीं होने की वजह क्या है तो गांव के बुज़ुर्गों ने बताया कि हमारे गांव में सभी लोग अमन पसंद हैं और लड़ाई झगड़ों से दूर रहते हैं। अगर कोई विवाद होता भी है तो हम सब लोग आपस में बैठकर उसको निपटा लेते हैं।
वहीं गांव के एक और व्यक्ति मुजफ्फर अली ने बताया,”हमारे गांव में सब एक ही बिरादरी के लोग हैं, कोई दूसरी बिरादरी का नहीं है। सब आपस में मामू नाना हैं। इस गांव में सब रंगरेज बिरादरी के लोग हैं। हमारे यहां कोई झगड़ा होता नहीं है और होता है तो सब आपस में बैठकर उसे निपटा लेते हैं। हमें 4 आदमियों को या दूसरे गांव के लोगों को इकठ्ठा करने की जरूरत नहीं पड़ती है। मुजफ्फर ने बताया पहले तो हमारे गांव में कोई झगड़ा होता ही नहीं है और अगर होता भी है तो थाने तक नहीं पहुंचता है। चुनाव में भी कोई रंजिश नहीं होती है जिसको जहां वोट देना है वह देता है।
गांव के एक और बुजुर्ग महमूद से हमने बात की तो उन्होंने कहा इस गांव में झगड़ा होता ही नहीं है और होता है तो आपस मे निपटा लेते हैं और मेरी उम्र लगभग 60 साल हो गई है 60 साल में मैंने कोई भी मामला थाने में जाते हुए नहीं देखा है।
वही इस गांव के बारे में हमने पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल से बात की तो उन्होंने बताया,”जनपद रामपुर के थाना भोट क्षेत्र का गांव है। इस गांव के बारे में यह जानकारी प्राप्त हुई है के यहां के लोगों में आपसी समन्वय बहुत अच्छा है जिसके कारण यहां थाने में कोई भी ऐसा उल्लेखनीय विवाद प्रकाश में नहीं आया है जिसके संबंध में एफआईआर पंजीकृत की जाए। लोगों से जानकारी करने पर यह पता चला है उनके सामने कोई भी छोटे-मोटे विवाद जो उनके सामने आते हैं उनका निस्तारण वे अपने स्तर से कर लेते हैं जिससे कि इनके बीच का आपसी सौहार्द अच्छे से बना हुआ है।
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी
- बाल दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा “मिनी खेल दिवस” का आयोजन किया गया
- देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा, चेकिंग के लिए रोके वाहन से टकराकर 6 गाड़ियां पलटीं, 1 की मौत 3 घायल