‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) पर यह छापेमारी वक्फ बोर्ड में अवैध नियुक्ति से जुड़ा है।
आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के घर समेत कई अन्य ठिकानों पर भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (Anti-Corruption Branch) ने शुक्रवार को छापेमारी की।
अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan News) पर यह छापेमारी वक्फ बोर्ड (Waqf Board) में अवैध नियुक्ति से जुड़ी बताई जा रही है।
ओखला से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक अमानतुल्लाह को आज दोपहर 12 बजे इस मामले के संबंध में पूछताछ के लिए तलब किया गया था। अमानतुल्लाह के खिलाफ यह मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2020 के तहत दर्ज किया गया था।
गोरतलब है कि दिल्ली एसीबी ने वक्फ बोर्ड से संबंधित दो साल पुराने मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार को आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान को नोटिस जारी किया था।
ACB की रेड के दौरान आम आदमी पार्टी के वार्ड प्रेसिडेंट और अमानतुल्लाह के करीबी कौसर इमाम सिद्दकी के यहां से कैश, पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ है। कोसर इमाम के घर से 12 लाख केश बरामद हुआ है। अब तक की रेड में कुल 24 लाख कैश और 2 हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं।
- MP-MLA कोर्ट ने दी आज़म ख़ान को राहत, एक साथ सुने जाएंगे 27 प्रकरण
- रामपुर जल निगम के दफ़्तर पर अधिकारियों का घिराव
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित