उत्तर प्रदेश/सम्भल(मुज़म्मिल दानिश): ईद उल अजहा को लेकर योगी सरकार की गाइडलाइन जारी होने के साथ ही संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीक उर रहमान बर्क(Shafiqur Rehman Barq) ने भी ईद उल अजहा के मौके पर कुर्बानी को लेकर मुस्लिमों से बड़ी अपील की है।
हालांकि सपा सांसद बर्क अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर घिरे रहते हैं लेकिन इस बार सपा सांसद मुस्लिमों को कुर्बानी के दौरान एहतियात बरतने और दूसरी कौम की भावनाओं को ध्यान में रखने की नसीहत देते हुए दिखाई दिए।
दरअसल बकरा ईद को लेकर योगी सरकार ने सड़को पर खून नहीं दिखाई देने और कुर्बानी के फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर नहीं शेयर किए जाने को लेकर सख्त गाइडलाइंस जारी कर दी है।
अब सरकार की गाइडलाइन के साथ ही सपा सांसद ने भी मुस्लिमों के लिए नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि ईद उल अजहा के मौके पर जानवर और बकरे कुर्बान किए जाते हैं। लेकिन आज के इस दौर में मुसलमानों को कुर्बानी के दौरान एहतियात बरतने की जरूरत है और केवल आड़ से ही कुर्बानी करें। इसलिए सभी मुस्लिम कौम के लोग केवल अल्लाह को राजी करने के लिए कुर्बानी करें, उसमें कोई दिखावा या साजिश न हो।
सपा सांसद ने कुर्बानी के दौरान मुस्लिमो से दूसरे समुदाय के लोगों की भावनाओ का भी ध्यान रखने की नसीहत देते हुए कहा कि कुर्बानी के दौरान दूसरी कौम के किसी भाई को तकलीफ न हो इसलिए त्यौहार को पूरी एहतियात के साथ मनाया जाए।
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक