क़ुर्बानी: योगी सरकार की गाइडलाइन के साथ ही सपा सांसद शफीकर्रहमान बर्क ने क़ुर्बानी को लेकर मुस्लिमों को दी यह नसीहत

Date:

उत्तर प्रदेश/सम्भल(मुज़म्मिल दानिश): ईद उल अजहा को लेकर योगी सरकार की गाइडलाइन जारी होने के साथ ही संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीक उर रहमान बर्क(Shafiqur Rehman Barq) ने भी ईद उल अजहा के मौके पर कुर्बानी को लेकर मुस्लिमों से बड़ी अपील की है।

हालांकि सपा सांसद बर्क अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर घिरे रहते हैं लेकिन इस बार सपा सांसद मुस्लिमों को कुर्बानी के दौरान एहतियात बरतने और दूसरी कौम की भावनाओं को ध्यान में रखने की नसीहत देते हुए दिखाई दिए।

दरअसल बकरा ईद को लेकर योगी सरकार ने सड़को पर खून नहीं दिखाई देने और कुर्बानी के फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर नहीं शेयर किए जाने को लेकर सख्त गाइडलाइंस जारी कर दी है।

अब सरकार की गाइडलाइन के साथ ही सपा सांसद ने भी मुस्लिमों के लिए नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि ईद उल अजहा के मौके पर जानवर और बकरे कुर्बान किए जाते हैं। लेकिन आज के इस दौर में मुसलमानों को कुर्बानी के दौरान एहतियात बरतने की जरूरत है और केवल आड़ से ही कुर्बानी करें। इसलिए सभी मुस्लिम कौम के लोग केवल अल्लाह को राजी करने के लिए कुर्बानी करें, उसमें कोई दिखावा या साजिश न हो।

सपा सांसद ने कुर्बानी के दौरान मुस्लिमो से दूसरे समुदाय के लोगों की भावनाओ का भी ध्यान रखने की नसीहत देते हुए कहा कि कुर्बानी के दौरान दूसरी कौम के किसी भाई को तकलीफ न हो इसलिए त्यौहार को पूरी एहतियात के साथ मनाया जाए।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Rampur: आम आदमी पार्टी ने किया नई जिला कमेटी का गठन

रामपुर: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा...

मनोज कुमार : एक युग का अंत

भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग की एक सशक्त आवाज़,...