रामपुर(रिज़वान खान): आजम खान के गढ़ में आज अपना दल ने अपनी ताकत दिखाई। राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उनके पति यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सहित अपना दल के तमाम नेता आज रामपुर में मौजूद रहे।
रामपुर में इस कार्यक्रम को मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन का नाम दिया गया।
यह कार्यक्रम रामपुर के फिजिकल ग्राउंड में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक समाज मुस्लिम पसमांदा समाज की बात की गई। कार्यक्रम में बताया गया कि रामपुर के स्वार विधानसभा से जीता हुआ विधायक शफीक अंसारी भी पसमांदा समाज से आते हैं।
कार्यक्रम में मुस्लिम समाज का एनडीए के घटक दल अपना दल के प्रति भरोसा बढ़ाने की कोशिश की गई।
इस मौके पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि छोड़ो कल की बात कल की बात पुरानी नए दौर में लिखेंगे मिलकर नई कहानी।
उन्होंने आजम खान का नाम लिए बिना उनपर निशाना भी साधा। साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव में रामपुर की सीट अपना दल के खाते में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी सीटों के बंटवारे पर कोई बात नही हुई है।
- इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले शुरू कर दिए
- गंजेपन का मुफ़्त इलाज कराना 65 लोगों को भारी पड़ गया, अस्पताल में हुए भर्ती
- अगर अमेरिका ईरान के खिलाफ कोई मूर्खतापूर्ण काम करेगा तो वह उसका मुंहतोड़ जवाब देगा: अयातुल्ला खामेनेई
- सपा नेता आजम खान की पत्नी और बेटे को शत्रु संपत्ति मामले में रेगुलर बेल
- हैप्पी हैप्पी रमजान: दुबई में इफ्तार की बदौलत गैर-मुस्लिम लोग भी इस्लाम अपनाने लगे हैं
- मक्का मुकर्रमा में मूसलाधार बारिश, उमराह के लिए आये ज़ायरीन का बारिश में मस्जिद अल-हरम का तवाफ़