अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन ज़रूरी 270 से ज़्यादा वोट हासिल करके जीत दर्ज की है।
जो बाइडेन की जीत पक्की होने के बाद अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव के तीन दिन बाद, रिजल्ट के नतीजे को लेकर हो रही कश्मकश भी खत्म हो।
77 साल के जो बाइडेन जो पहले अमरीका के उपराष्ट्रपति भी रह चुके हैं, अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे।
अमेरिकी समाचार एजेंसी ‘एपी’ ने शनिवार शाम को 3 नवंबर को हुए चुनाव में जो बाइडन को विजेता बताया है।
जो बाइडन ने एक ट्वीट(Tweet) में अपनी जीत का एलान करते हुए कहा, “अमेरिका, मुझे गर्व है कि आपने मुझे हमारे महान देश का नेतृत्व करने के लिए चुना।”
इसके साथ ही भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति बनने जा रही हैं। उन्होंने फ़ोन करके जो बाइडन को जीत की मुबारक बाद दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जो बाइडेन की डिप्टी, कमला हैरिस, अमेरिकी इतिहास में यह पद संभालने वाली पहली महिला होंगी।
उधर, ट्रंप ने एक बार फिर खुद को इस चुनाव का विजेता बताया है और कहा है कि बाइडेन अमेरिकी चुनाव में खुद को गलत तरीके से विजेता दिखा रहे हैं।
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने