रामपुर: जनपद रामपुर के 12 ग्रामों में चकबन्दी प्रक्रिया को लेकर बड़ी सफलता मिली है। इनमें तहसील टाण्डा के ग्राम चक रफतपुर में मात्र 08 माह के भीतर चकबन्दी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जबकि सामान्यतः इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 60 माह का समय निर्धारित होता है। चकबन्दी प्रक्रिया दिसम्बर 2023 में शुरू हुई थी और 30 अगस्त 2024 को इसे पूरा करने के आदेश जारी किए गए।
चकबन्दी बंदोबस्त अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मई 2023 तक खेतों की नाप, अभिलेखों की दुरुस्ती और चक निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया था। चकबन्दी योजना को पारदर्शिता से तैयार किया गया, जिसमें सभी किसानों की राय ली गई। जुलाई 2024 तक इस योजना को स्थल पर सफलतापूर्वक लागू कर दिया गया। इस प्रक्रिया में ग्रामवासियों और किसानों का महत्वपूर्ण सहयोग मिला।
यह भी पढ़ें:-
आईएएस आंजनेय कुमार सिंह की अधिकारी से लोक नायक बनने की कहानी
क़िस्सों में सिमट गयी अवध की होली
100 Years Of Dev Anand: सदाबहार अभिनेता देव आनंद का सौवां जन्मदिन
जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में इस काम को रिकॉर्ड समय में पूरा करने पर किसानों और चकबन्दी टीम की सराहना की गई। इस कार्य में चकबन्दी अधिकारी, सहायक चकबन्दी अधिकारी, चकबन्दीकर्ता और चकबन्दी लेखपाल की भूमिका भी सराहनीय रही। उन्हें विशेष प्रविष्टि प्रदान की जाएगी।
- Hideout Busted in Machil In Kupwara, Huge Cache of Arms and Ammunition Recovered: Police
- Police Conducts Multiple Raids At Residences of 63 Terrorist Associates In Srinagar
- ट्रम्प प्रशासन ने विदेशी छात्रों की कानूनी स्थिति समाप्त करने के फैसले को वापस ले लिया
- MS GMC Jammu Attached, Day After Issuing Circular Asking Staff To be Alert Amid Border Tension
- Mirwaiz Returns to Jama Masjid After Month-Long Restrictions
- Pahalgam Attack: 3 Residential Houses Of 3 Active Terrorists Demolished In Pulwama, Kulgam And Shopian